चोट लगने से महिला की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी
अनूपपुर :- देवहरा पुलिस चौकी अंतर्गत खम्हरिया गांव में एक 45 वर्षीय अधेड़ महिला के सिर एवं कांन के पास अज्ञात कारणों से चोट आने पर बेहोशी स्थिति में जिला अस्पताल अनूपपुर से मेडिकल कॉलेज शहडोल ले जाते समय रास्ते में मौत होने पर पुलिस द्वारा डॉक्टर टीम से पीएम कराया है तथा घटना की जांच प्रारंभ की है।
घटना के संबंध में अब तक मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार देवहरा पुलिस चौकी अंतर्गत खम्हरिया गांव निवासी बंशी यादव की 45 वर्षीय पत्नी अर्चना यादव को गुरुवार की साम सिर एवं कान के पास अज्ञात कारणों से चोट लगने पर बेहोश स्थिति में जिला चिकित्सालय अनूपपुर उपचार हेतु भर्ती किया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर द्वारा प्रारंभिक उपचार कर मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए मरीज के बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज शहडोल को रेफर किया गया जहां ले जाते समय देर रात सोननदी पुल के पास बरबसपुर में उसकी मौत हो जाने पर वापस अनूपपुर अस्पताल लाया गया जहां शुक्रवार की सुबह पुलिस द्वारा डॉक्टर टीम से मृतिका के शव का पी,एम,करा कर जांच प्रारंभ की है प्रारंभिक जांच दौरान मृतिका को आई चोट का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है जिस पर पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर