इंटक यूनियन की बैठक जमुना में संपन्न, हीरा कांत मिश्रा क्षेत्रीय जेसीसी नियुक्त publicpravakta.com


इंटक यूनियन की बैठक जमुना में संपन्न, हीरा कांत मिश्रा क्षेत्रीय जेसीसी नियुक्त


अन्य यूनियन छोड़कर कईयों ने ली इंटक की सदस्यता


संतोष चौरसिया


जमुना कोतमा :-  कोल इंडिया की सहायक कंपनी एस ई सी एल के जमुना कोतमा क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक संगठन इंटक का इन दिनों जनाधार बढ़ता दिखाई दे रहा है इसी कड़ी में इंटक की क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक जमुना स्थित इंटक कार्यालय में 19 जुलाई 2023 को संपन्न हुई जहां पर सैकड़ों की संख्या में इंटक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे जहां पर सर्वसम्मति से मजदूर नेता हीरा कांत मिश्रा को क्षेत्रीय जेसीसी नियुक्त किया गया जिससे क्षेत्र के कामगारों में हर्ष का माहौल है हीरा कांत मिश्रा के साथ इंटक यूनियन ज्वाइन करने वालों में मोहन पाव सोनू खाबरें सुख दयाल महोबे अपने कई साथियों के साथ इंटक की सदस्यता ग्रहण की इस दौरान तीरथ प्रसाद सिंह डी एस बघेल अजीत सिंह राम सिंह अमर सिंह योगेश कुमार रामकिशोर मोहम्मद इकरार संतोष त्रिपाठी उमेश कुमार रामनरेश सिंह बीडी मुखर्जी अन्नू जी दास आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और इस बैठक की अध्यक्षता संजय पटेल ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय पटेल ने कहा कि सभी का स्वागत एवं नए साथियों का स्वागत अभिनंदन किया इस बैठक की सफलता के लिए सभी को बधाई देता हूं नवनियुक्त क्षेत्रीय जेसीसी सदस्य हीरा कांत मिश्रा ने कहा कि मैं शुरू से ही इंटक का सदस्य हूं इस यूनियन को मजबूत बनाने के लिए जितना अधिक से अधिक हो सकेगा हम सब मिलकर प्रयास करेंगे जिससे हमारा इंटक यूनियन क्षेत्र में एक नंबर पर आ जाए और श्रमिक समस्याओं का निराकरण करें कार्यक्रम में आय डी एस बघेल ने कहा कि बैठक का मेन उद्देश्य अभी वेरिफिकेशन होना है और 9/19 खदान की कमेटी की गठन करना है बैठक में उपस्थित राम सिंह ने कहा कि इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य वर्करों का काम कराना है यूनिट में जो समस्या है उसका समाधान कराना है और आने वाले समय में वेरिफिकेशन में 1 नंबर आना है और यह सब काम खदान में सुरक्षित रहकर करना है मोहम्मद इकरार ने कहा कि यह बैठक मुख्य रूप से वेरिफिकेशन के लिए आयोजित की गई है मैं बर तराई कालरी का जैसीसी सदस्य हूं और मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि इस बार इंटक यूनियन जमुना कोतमा क्षेत्र में एक नंबर पर आए और हम सब मिलकर श्रमिक समस्याओं का निदान कराने में सफल हो बैठक के अंत में सभी नए सदस्यों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया और साथ में नवागत क्षेत्रीय जेसीसी सदस्य हीरा कांत मिश्रा का भी स्वागत किया गया बैठक में इंटक की सदस्यता को देखते हुए यह लग रहा है कि इंटक यूनियन का जनाधार जमुना कोतमा क्षेत्र में बढ़ रहा है और श्रमिक इस यूनियन से जुड़ रहे हैं और अपना भरोसा दिखा रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget