नवोदय विद्यालय की प्राचार्या का दी गई भावभीनी बिदाई publicpravakta.com

 


नवोदय विद्यालय की प्राचार्या का दी गई भावभीनी बिदाई 


  श्रवण उपाध्याय 


  अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज श्रावण सोमवार  31 जुलाई 2023 को जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक (अनूपपुर) की प्राचार्या सुश्री कविता सिंह का सेवानिवृत्ति और विदाई समारोह स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया था। जिसमे स्कूल के सभी शिक्षकगण , छात्र व छात्राएं उपस्थित थे । नवोदय विद्यालय के बैंड टीम एवं स्काउट्स गाइड्स के साथ प्राचार्या महोदया का उनके आगमन पर भव्य स्वागत विद्यालय के सभागार में किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ ए के शुक्ला ने पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया , इसके उपरांत विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका श्रीमती रेनू मर्सकोले ने शाल तथा श्रीफल से मैडम का अभिनंदन किया। 


प्राचार्या महोदया ने नवोदय विद्यालय समिति में अपनी सेवाएं प्रथम जवाहर नवोदय विद्यालय नरसिंहपुर से सन् 1990 से आरंभ किया था तब उन्हे शिक्षक के पद पर रहकर सेवाए दी थी । अमरकंटक जवाहर नवोदय विद्यालय में  प्राचार्या ने अपनी सेवाएं 2008 से शुरू की थी और 31 जुलाई 2023 तक सेवाए देते हुए आज उनका पूरा स्टाफ , स्कूल के पूरे बच्चो ने विद्यालय में ही अपने मुखिया को भावभीनी बिदाई दी । इन 15 वर्षों के दौरान विद्यालय में अनेक क्षेत्रीय एवं  राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न सुश्री कविता सिंह की अगुवाई में संपन्न भी हुए है । इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने स्वरचित कविताओं का पाठन भी किया एवं अपने अपने विचारों को भी व्यक्त किया । विद्यालय के शिक्षकों ने भी अपने अपने विचार  व्यक्त किए , जिसमें श्रीमती मुक्ता सरीन , विनोद चौहान , प्रवीण सिंह , कमलेश देवकते , मो. बाहिद शेख एवं डी. एस. सेंगर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्राचार्या महोदया का उद्बोधन भी अत्यंत भावुक एवं प्रेरणादायक था । अमरकंटक नगर क्षेत्र से दो प्रबुद्ध नागरिक श्री मुन्नू पांडे एवं श्रवण उपाध्याय ने भी मां नर्मदा उद्गम की भव्य तस्वीर उपहार स्वरूप देकर प्राचार्या महोदया का सम्मान किया । इस पर उन्होंने कहा की हम कभी किसी से उपहार न लिए , न दिए। पर इनके द्वारा दिया गया उपहार को हम मना कर नही सके , कारण की हमने मां नर्मदा जी के क्षेत्र में पंद्रह वर्ष गुजारे और उन्होंने मां का स्वरूप हमे भेंट किया , सो ससम्मान स्वीकार है । इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक आर. के.झा के द्वारा किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget