अनूपपुर जिले के नगरीय क्षेत्र में इंटक के नगर अध्यक्ष घोसित publicpravakta.com

 


अनूपपुर जिले के नगरीय क्षेत्र में इंटक के नगर अध्यक्ष घोसित


   इण्टक के कोतमा ब्लाक अध्यक्ष -रामप्रमोद साहू


अनूपपुर :- इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाँ.जी संजीवा रेड्डी के मंशानुसार एवं मध्य प्रदेश इंटक के प्रदेश अध्यक्ष श्री आर. डी. त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर अनूपपुर जिले में मध्य प्रदेश इंटक का नगरी निकाय और जनपद पंचायत स्तर पर अपनी कमेटियों का विस्तार करने के लिए मध्य प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव को अनूपपुर जिले की जिम्मेदारी दी है जिसके तहत अनूपपुर इंटक के जिला अध्यक्ष श्री बालेंद्र सिंह परिहार के अनुशंसा पर पाँच नगरीय और एक ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति पत्र विक्रमा सिंह ने जारी किया जिसमें कोतमा नगर पालिका क्षेत्र में इंटक का नगर अध्यक्ष अजय कुमार चतुर्वेदी एवं पसान नगर पालिका क्षेत्र में कल्लू सिंह ,बिजुरी नगर पालिका क्षेत्र में नगर अध्यक्ष समेश यादव और बरगवां नगर परिषद में नगर अध्यक्ष मनी कुमार सिंह, अमरकन्टक नगर परिषद में नगर अध्यक्ष बलिराम केवट के साथ कोतमा जनपद स्तर पर ब्लॉक इंटक अध्यक्ष रामप्रमोद साहू को नियुक्त किया गया l  अनूपपुर इण्टक के जिला अध्यक्ष बालेन्द्र सिंह परिहार ने कहाँ कि नगरी निकाय क्षेत्र के अध्यक्ष और ब्लाक अध्यक्ष अपनी कमेटी का शीघ्र विस्तार कर अपने में  मज़दूर कल्याण की दिशा में काम करना चालू कर देगे l रेल्वे इण्टक के नेता लक्ष्मण राव , एसई सी एल इण्टक के केन्द्रीय अध्यक्ष नेता गोपालनारायन सिंह , विघुत इण्टक नेता भुरा यादव, सोडा फ़ैक्ट्री अमलाई इण्टक नेता शिवकुमार नामदेव, आदि से आवश्यक सुझाव और सहयोग के साथ असंगठित क्षेत्र के मज़दूर हीत में कार्य करेगी l

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget