हसदेव क्षेत्र के मजदूरों में दिखा स्थानीय प्रबंधन के विरुद्ध आक्रोश
एटक ने विशाल धरना प्रदर्शन कर महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर :- हसदेव क्षेत्र कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के हसदेव क्षेत्र में दिनांक 24 जुलाई 2023 को संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक के द्वारा कंपनी महामंत्री कॉमरेड हरिद्वार सिंह के दिशा निर्देश व कॉमरेड कन्हैया सिंह के अगुवाई में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सैकड़ों की संख्या में हसदेव क्षेत्र का मजदूर जो समस्याओं से पीड़ित है एकत्रित होकर थाना लेदरी तिराहा के पास से एक महारैली के रूप में महाप्रबंधक कार्यालय की ओर गगन भेदी नारों के साथ निकली जो महाप्रबंधक कार्यालय प्रांगण में प्रवेश कर कॉमरेड कन्हैया सिंह के द्वारा तीस सूत्रीय मांग पत्र महाप्रबंधक को सौंपा गया ज्ञापन सौंपे जाने के समय चर्चा में प्रबंधन के द्वारा एक सप्ताह के अंदर उक्त समस्याओं के निराकृत हेतु एक बैठक आयोजित कि जायेगी मजदूर नेता कॉमरेड कन्हैया सिंह ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर चर्चा नहीं होती है तो हम लोग मजदूर हित में आंदोलन हेतु बाध्य हैं साथ ही ठेका कामगारों के वेतन भुगतान के विषय में तथा उनके समस्याओं से संबंधित हर विषयों पर चर्चा हुई जिसमे मुख्य मुद्दा उनके वेतन भुगतान का रहा है
महाप्रबंधक प्रांगण से निकलकर मजदूरों का विशाल समूह जिनके हांथो में लाल झंडा लहरा रहा था वह आम सभा में परिवर्तित हो गया उक्त आमसभा की अध्यक्षता कॉमरेड राम ने किया तथा वक्ताओं में कॉमरेड संजय सिंह क्षेत्रीय JCC,कॉमरेड भास्कर पाण्डेय, कॉमरेड रामचरण यादव, नवीन खान क्षेत्रीय कल्याण समिति आदि नेताओं के द्वारा सभा को संबोधित किया गया,क्षेत्रीय सचिव कॉमरेड कन्हैया सिंह के द्वारा विस्तार पूर्वक समस्याओं पर प्रकाश डाला गया तथा 11 वां वेतन समझौता का 23 महीने का बकाया राशि एकमुस्त् भुगतान करने की मांग की तथा क्षेत्र के अस्पतालों में दवा और पैरामेडिकल् स्टाफ् आदि की तत्काल व्यवस्था कि जाये कि मांग कि । पूरे रैली में ज्ञापन सौंपने के दौरान व आम सभा के दौरान जहाँ मजदूर अपनी एकजुटता के ताकत पर समस्याओं के निराकृत की मांग कर रहे थे वहीं दूसरी ओर मजदूरों से संबंधित व्याप्त समस्याओं पर ध्यान न दिये जाने के लिये प्रबंधन पर अक्रोस् जाता रहे थे
पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन तथा सभा का संबोधन क्षेत्रीय JCC व SKMS के क्षेत्रीय वरिष्ठ नेता कॉमरेड बिजय सिंह बघेल हसदेव क्षेत्र के द्वारा किया गया अंत में क्षेत्र के कोने कोने से आये हर मजदूरों के प्रति आभार व्यक्त क्षेत्रीय ईकाई के अध्यक्ष कॉमरेड रमेश के द्वारा किया गया तथा सभी के प्रति धन्यवाद् ज्ञापित किया गया उक्त पूरे धरना प्रदर्शन ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान मजदूरों की चट्टानी एकता देखने को मिली