सीधी मे हुई घटना के विरोध में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फूका पुतला publicpravakta.com

 


सीधी मे हुई घटना के विरोध में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फूका पुतला


अनूपपुर :- सीधी मे आदिवासी युवक के साथ अमानवीय घटना  को लेकर कांग्रेस ने जिला मुख्यालय के सामतपुर तिराहे पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूका और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा व  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुर्दाबाद के नारे लगाकर पुतला जलाने से पहले कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान  कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा, की सीधी जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। भाजपा विधायक के प्रतिनिधि ने आदिवासी समाज के व्यक्ति के ऊपर पेशाब की । आरोपी के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए,पुष्पराजगढ़ विधायक फुंन्दे लाल सिंह  मार्को ने कहाँ की दलित आदिवासी पिछड़ों के हितैषी होने का दिखावा करने वाली भाजपा सरकार और उनके नुमाइंदे जो व्यवहार कर रहे हैं, इससे उनकी मानसिकता का अंदाज लगाया जा सकता है। सत्ता और कुर्सी की भूख इनके चाल, चरित्र, चेहरे इनके नेता नीति नियत को प्रदर्शित करते हैं सिर्फ दलित, आदिवासी पिछड़े ही नहीं पूरे देश की जनता को इनसे सजग रहने की जरूरत है। इस अमानवीय घटना की कड़ी निन्दा करते हुए सभी वर्ग को इस घटना का विरोध करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget