अनूपपुर में जिला आनंदम दल की बैठक सम्पन्न
जिला संपर्क व्यक्ति पद के लिए संतोष कुमार तिवारी का चयन
अनूपपुर :- दिनाक 18.07.2023 को जिला आनंदम दल अनूपपुर की मीटिंग दोपहर 2.00 बजे विश्राम गृह अनूपपुर में की गई। जिसमें राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा गठित जिला आनंदम दल के द्वारा विभाग द्वारा दिये गये निर्देश एव कार्य योजना का वाचन किया गया । इसके उपरांत जिला संपर्क व्यक्ति पद के लिए जिला आनंद दल में से सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से संतोष कुमार तिवार मास्टर ट्रेनर राज्य आनंद संस्थान को 2 वर्ष के लिए जिला संपर्क व्यक्ति चुना । जिले में आनंद विभाग की गतिविधियों को सक्रिय रूप से संचालित करने हेतु कार्ययोजना पर परिचर्चा एव प्रत्येक आनंदक सहयोगी को कम से कम 10 आनन्दक को जोड़ते हुए उन्हें व पूर्व से जुड़े आनन्दक को सक्रिय भूमिका में कैसे जोड़ा जाये पर कार्ययोजना निर्माण एवं क्रियान्वयन पर चर्चा की गई ।
बैठक में राज्य स्तर से बनाये गए आनंदम दल से श्रीमती स्वर्णलता शुक्ला उनकी व्यक्तिगत व्यस्तता व संजय सिंह को बीएड हेतु रीवा मुक्त होने के कारण पृथक करते हुए हीरालाल बैगा, दिनेश मिश्रा व श्रीमती रश्मि मिश्रा को दल में सम्मिलित किया गया। इस प्रकार दल में 7 सदस्य रखे गए हैं।
अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एव संपूर्ण कार्यवाही आनंद विभाग को प्रेषित की गई | आनंदम दल की मीटिंग में प्रमुख रूप से राज्य आनंद संस्थान भोपाल से मुकेश करुआ आनंद विभाग के मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार तिवारी, रामकुमार राठौर , श्रीमती नेहा तिवारी, आनंदक सहयोगी हीरालाल बैगा, दिनेश मिश्रा, श्रीमती रश्मि मिश्रा, उत्तम साहू, शैलेंद्र पाटिल, अनिरुद्ध गुप्ता, धीरेंद्र चतुर्वेदी, व सुरेश सिंह उपस्थित रहे।