चार हाथियों का समूह पहुंचा डालाडीह के जंगल में,एक हाथी बांका के जंगल में
अनूपपुर :- पांच हाथियों का समूह मंगलवार की दोपहर वन परिक्षेंत अनूपपुर के औढेरा बीट अंतर्गत बैहार के चरकी घटिया से ग्रामीणों द्वारा भगाए जाने पर भागते हुए दो अलग-अलग समूहों में बट कर विचरण कर रहे हैं जिसमें एक समूह का सबसे बड़ा सदस्य नर हाथी मंगलवार की शाम तक ठेही के आरदा स्थल से केकरपानी,गौरेला गांव के किनारे होते हुए देर रात बांका के जंगल में पहुंचकर बुधवार के पूरे दिन विश्राम कर रहा है वही चार हाथियों का समूह मंगलवार की दोपहर से वन परीक्षेत्र अनूपपुर के औढेरा बीट अंतर्गत बैहार गांव के नजदीक चरखीघटिया से जैतहरी-राजेन्दग्राम मुख्य मार्ग को पार कर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों एवं वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा आबादी स्थल से दूर रखने हेतु भगाए जाने पर लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए बुधवार की शाम बैहार के जंगल होते हुये डालाडीह गांव के नजदीक जंगल में पहुंच कर विचरण कर रहा है,हाथियों के समूह ने विगत रात भेलमा गांव में गांव से अलग बने तीन कच्चे मकानों मे तोड़फोड़ कर घर में रखें अनाजों को अपना आहार बनाया व कुछ लोगों के बॉडी में लगे फलों को खाया एवं ग्रामीणों के खेतों में लगी धान की फसल पर चलते एवं चरते रहे हैं गांव से बाहर भगाए जाने से चार हाथियों के समूह द्वारा बीच-बीच में कई बार ग्रामीणों को दौड़ाया जिससे अनेकों बार भगदड़ की स्थिति हो गई रही है मंगलवार की देर शाम अनूपपुर वन मंडला अधिकारी एस,के,प्रजापति ने ग्राम ठेही एवं पक्कूपानी मे हाथी विचरण क्षेत्र पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया तथा ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से हाथियों के निरंतर विचरण पर उत्पन्न समस्या के निदान पर की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराया इस दौरान पूरी रात वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा वन परीक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर स्वर्ण गौरव सिंह,अनूपपुर,जैतहरी एवं जिले के अन्य क्षेत्रों से लगाए गए विभिन्न उप वन क्षेत्रपाल,परिक्षेत्र सहायक,वनरक्षक एवं सुरक्षाश्रमिकों के साथ वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल,ग्राम पंचायत दुधमनिया सरपंच भवन सिंह,ग्राम पंचायत गौरेला सरपंच रमेश सिंह,ग्राम पंचायत बैहार सरपंच संभर सिंह बैगा के साथ सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण जन हाथियों पर निगरानी रखने पर लगे रहे हैं विगत 2 दिनों के मध्य हाथियों के समूह से किसी भी तरह के जनघायल एवं जनहानि की स्थिति निर्मित नहीं हुई है वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने वन विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन पर ग्रामीणों की एकत्रित भीड़ ने हाथियों के समूह को ठेही ग्राम से केकरपानी,गौरेला,पक्कूपानी, दोमुहानी,खुरसा,भेलमा,गूंझी,बैहार एवं डालाडीह जैसे आदिवासी बहुल्य ग्रामीणों के गांव के बीच हाथियों के समूह को पहुंचने से रोकने में सफलता प्राप्त की,चार हाथियों का समूह विगत मंगलवार की दोपहर से बुधवार की शाम के मध्य लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय की है ग्रामीणों एवं वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा मंगलवार की दोपहर दो भागों में बटे हाथियों के समूह को एक साथ मिलाने के प्रयास में लगे हुये है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल,अनूपपुर