कांग्रेस की योजनाओं का कोतमा मे रथ से प्रचार कर रहे - नागेन्द्रनाथ सिंह
कोतमा :- विधानसभा क्षेत्र - 86 मे प्रचार वाहन तैयार कर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की 05 योजनाओं को हर गांव / देहात सहित सभी नगरीय क्षेत्रों में पहुंचाने का प्रयास मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष और जिला पंचायत अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष श्री नागेन्द्रनाथ सिंह द्वारा सतत रुप से किया जा रहा है।इस दौरान हर घर में पंपलेट वितरण के साथ - साथ स्टीकर भी चस्पा किया जा रहा है। रथ में हर तरफ से बडे - बडे कटआऊट ( फ्लैक्सी ) और लाउडस्पीकर ( साऊंड सर्विस ) लगाकर सुसज्जित किया गया है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए आम जनता से 05 वचनों को निभाने का वादा किया है जो कि जनहित में है इन वचनों मे १- ₹500 मे गैस सिलेंडर२- प्रत्येक महिलाओं को प्रतिमाह ₹1500 ३- बिजली 100यूनिट फ्री और 200 यूनिट हाफ ४-किसानों का कर्जा माफ ५- पुरानी पेंशन योजना लागू करना।
जनता के बीच में कांग्रेस की 05 योजनाओं को लेकर जनता के बीच बहस छिड चुका है, हर गली, मोहल्ला, गाँव की गलियों, तिराहे और चौराहों पर रथयात्रा सशक्त माध्यम बन रहा है।प्रत्येक गाँव में" नारी सम्मान योजना " के फार्म भरवाने का कार्य भी प्रारंभ है।
बूथ स्तर पर कांग्रेस पार्टी की योजनाओं को पहुंचाने की दिशा में प्रचार रथ बहुत प्रभावी / सशक्त माध्यम है।
मंहगाई से आमजनता ऊब चुकी है फौरी तौर पर सरकार का नियंत्रण महंगाई पर नही है।
नागेन्द्रनाथ सिंह ने बताया कि जनता मे कांग्रेस पार्टी की योजनाओं को लेकर बहुत अच्छा उत्साह का वातावरण निर्मित हो रहा है ,इस रथ को प्रत्येक बूथ स्तर तक पहुंचाने का काम अनवरत जारी रहेगा ,साथ ही साथ स्टीकर चस्पा करते हुए पंपलेट का वितरण भी जारी रहेगा।