अच्छे परिणाम के लिए अच्छे नोट्स बनाना जरूरी है - अभिजीत अग्रवाल आईएएस
अनूपपुर :- मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक ई-15/45/2023/5/एक भोपाल दिनांक 14 जुलाई 2023 के अनुक्रम में स्कूल चले हम अभियान 2023 कार्यक्रम में सहभागिता हेतु दिनांक 17 जुलाई 2023 को ज़िला अनूपपुर में श्री अभिजीत अग्रवाल आईएएस (2010) प्रबंध संचालक मप्र राज्य इलेक्टांनिक्स विकास निगम, तथा कार्यपालक संचालक राज्य लेोक सेवा अभिकरण भ्रमण हुआ। भ्रमण हेतु शासन के निर्देशानुसार कम नामांकन दर वाले विकासखंड पुष्पराजगढ़ का चयन किया गया । श्री अग्रवाल द्वारा प्रथमतः सीएम राइज स्कूल शासकीय मॉडल उमावि रमसा पुष्पराजगढ़ का भ्रमण किया गया। जहां प्रातः 11 बजे से 1 बजे मध्य माननीय मुख्यमंत्री महोदय के राज्य स्तरीय सजीव प्रसारण को बच्चो के साथ बैठकर देखा गया। जिसके बाद बच्चो को भविष्य के भेट अंतर्गत जीवन मे लक्ष्य को प्राप्ति हेतु बहुत ही प्रेरणा दायीं तरीको को श्री अग्रवाल द्वारा बताया गया, इस दौरान पढ़ाई हेतु अच्छे नोट्स तैयार करने ट्रिक सिखाई गयी व बच्चों के शंका का निवारण भी उनके द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रभारी कलेक्टर श्री अभय सिंह ओहरिया जी द्वारा बच्चो के मागदर्शन के साथ ज़िले के बच्चों की तैयारी हेतु नीट व जी की तैयारी प्रदाय की जाने वाली निशुल्क कोचिंग तथा प्रारम्भिक शिक्षा की सुदृढ़ता हेतु लर्निंग किट के उपयोग पर जोर देते हुए ज़िले की खेल प्रतिभाओ की जानकारी प्रदान की।
इसके उपरांत श्री अग्रवाल द्वारा आदिवासी आश्रम शाला कुहका का भ्रमण किया गया, जहा कक्षा 1 से 5 के बच्चों के साथ उनके सीखने सिखाने की प्रक्रिया व छात्रावास की गतिविधियों पर गहन चर्चा की गई।
श्री अग्रवाल द्वारा सायं काल ज़िला मुख्यालय के विकासखंड जैतहरी की शासकीय उमावि सकरा का भ्रमण किया गया, जहां उनके द्वारा बच्चो के नवीन प्रवेश, शाला से बाहर के बच्चों के शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने व पुस्तकालय एवं ict लैब के उपयोगिता पर चर्चा की गई।
श्री अग्रवाल के भ्रमण के दौरान जिले के लिए प्रभारी कलेक्टर श्री अभय सिंह ओहरिया, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, ज़िला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान, समस्त apc पूरे समय उपस्थित रहे।