अज्ञात वाहन की ठोकर से मादा चीतल की मौत
अनूपपुर :- शहडोल अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य छीरापटपर के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक मादा चीतल गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे 1
वनरक्षक नाका जमुडी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई,मादा चीतल के अज्ञात वाहन से टकराने पर घायल होने की सूचना राहगीरों द्वारा बुधवार की शाम जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्य जीव संरक्षण शशिधर अग्रवाल को दिए जाने पर उनके द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर स्वर्ण गौरव सिंह को दिए जाने पर उनके द्वारा वनरक्षक एवं सुरक्षा श्रमिको को भेजकर घायल चीतल को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए वननाका जमुडी ले जा रहे थे तभी देर शाम उसकी मौत हो गई वन विभाग के अधिकारियों द्वारा गुरुवार की सुबह मृत मादा चीतल के शव का पंचनामा एवं पशु चिकित्सक से पी,एम,कराने बाद वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में क्रिया कर्म किया गया तथा अज्ञात वाहन के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई है ।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर