ग्रामीणों के घर,खेतों में नुकसान पहुंचाता हाथियों का दल पहुंचा बांका के जंगल में publicpravakta.com

 


ग्रामीणों के घर,खेतों में नुकसान पहुंचाता हाथियों का दल पहुंचा बांका के जंगल में


विधायक ने किया हाथी प्रभावित गांव का दौरा


पंचायतों में बैठक कर हाथियो से बचने के बताए गए उपाय



अनूपपुर  :- जुलाई विगत 18 दिनों से अनूपपुर जिले में निरंतर विचरण कर रहे पांच हाथियों का दल गुरुवार की सुबह गोबरी बीट के जंगल में पूरे दिन आराम करने के बाद देर शाम गोबरी गांव के भदराटोला में तेजू राठौर एवं रामलाल सिंह गोड़ के घरों में दो बार हमला कर घरों में तोड़फोड़ कर एवं आसपास के कई किसानों के खेतों में लगी धान की फसलों को अपना आहार बढ़ाते हुए देर रात ठेंगरहा रहा गांव के गौतम सिंह के खेत में पहुंचने बाद ग्रामीणों के हो-हल्ला करने पर बांका के जंगल में जाकर कुछ घंटे से छिपने बाद शुक्रवार की तड़के फिर से गोबरी के भदराटोला में तेजू राठौर एवं रामलाल सिंह गोड़ के घरों में तोड़फोड़ करने पर भगाए जाने पर आसपास लगे धान के खेतों में चरने एवं चलकर सुबह होने पर वन परीक्षेत्र अनूपपुर के दुधमनिया बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक आर,एफ,357 के बांस प्लांटेशन जंगल जो बांका गांव से लगा हुआ है में जाकर विश्राम कर रहे हैं, हाथियों का दल शुक्रवार की देर शाम व रात किस ओर जाएगा यह उनके निकलने पर ही पता चल सकेगा गुरुवार की दोपहर अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ,पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवांर,अनूपपुर डीएफओ एस,के,प्रजापति हाथी प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों से चर्चा की रही वही कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम जैतहरी श्रीमती अंजलि द्विवेदी,जनपद पंचायत जैतहरी सीईओ बी,एम,मिश्रा जैतहरी तहसील के राजस्व निरीक्षक मनोज सिंह एवं वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल ने हाथी प्रभावित ग्राम पंचायत गोबरी,गौरेरा,खोलाड़ी,बैहार में ग्रामीणों की बैठक हाथियों के समूह के गांव में ना घुसे इस हेतु किए जाने वाले उपाय गांव एवं जंगल के किनारे अलग-थलग रह रहे ग्रामीणों को जो कच्चे मकानों में रह रहे हैं को बीच बस्ती में पक्के मकानों एवं रात्रि समय छतो में रहने,हाथियों के समूह से दूर रहने उन्हें भगाकर या अन्य तरह से भगाने या प्रताड़ित नहीं करने,शराब के सेवन कर आगे -आगे होने वाले शराबी व्यक्तियों को दूर रखने,हाथियों के समूह के नजदीक आने पर घरों के सामने आग जलाकर रखने,हाथियों के पीछे-पीछे नहीं जाने वह उन्हें परेशान न करने जैसे महत्वपूर्ण उपायों की जानकारी प्रदाय कर की गई शुक्रवार की दोपहर पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने हाथी प्रभावित ग्रामीण अंचलों जिसमें गौरेला,गोबरी,ठेंगरहा आदि का भ्रमण कर पीड़ित परिवारों एवं हाथियों द्वारा किए गए नुकसान के स्थल घर एवं खेतों का निरीक्षण कर वन विभाग एवं प्रशासन के अधिकारियों से शीघ्र मुआवजा दिलाए जाने,हाथियों को के समूह को आबादी क्षेत्रों से अनंयत भेजे जाने हेतु प्रशिक्षित दल के संबंध में चर्चा करने का आश्वासन दिया,हाथियों का समूह शुक्रवार की रात किस ओर जाएगा वन विभाग,पुलिस विभाग एवं द्वारा सतर्कता बरतते हुए ग्रामीणों के माध्यम से सूचना देकर सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है हाथियों के निरंतर ग्रामीण अंचलों में देर रात विचरण करने से भयभीत ग्रामीण जन कई रातों से पक्के घरों एवं पक्के घरों की छतों में रहकर रात भर भक्तों के डर से जागने को मजबूर हो रहे हैं वही हाथियों द्वारा किए जा रहे नुकसान पर हल्का पटवारियों द्वारा स्थल का निरीक्षण कर क्षतिपूर्ति राशि का प्रकरण तैयार कर संबंधित तहसील में जमा करने की कार्यवाही में लगा हुआ है।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget