बीएमएस को छोड़ समस्त यूनियन बिजली पानी की समस्या को लेकर महाप्रबंधक से मिले
प्रबंधन ने पानी बिजली को समस्या दूर करने का दिया आश्वासन
जमुना कोतमा :- 27/7/ 2023 शाम 5:30 महाप्रबंधक कार्यालय में संयुक्त यूनियन जिसमें एचएमएस एटक इंटक सीटू इन चारों यूनियन के प्रतिनिधिमंडल जीएम एस ओ e&m से मिलकर जमुना टाउनशिप में बिजली की कटौती समस्या जो कई महीनों बनी हुई थी जिसमें जमुना की जनता बहुत परेशान थी उसके निराकरण हेतु संयुक्त श्रमसंघ के प्रतिनिधि मंडल ने जीएम E@m बात हुई जिसमें चारों श्रम संगठन ने दबाव बनाते हुए बात किए और कहां जमुना टाउनशिप मैं हो रही कटौती तत्काल बंद की जाए जिसमें जीएम e&m सर और यूनियन के बीच सहमति बनी दिनांक 28/07/23 2023 सुबह 8:30 बजे से ट्रांसफार्मर लगाने का काम जमुना टाउनशिप में चालू हो जाएगा जिससे जमुना टाउनशिप में हो रही कटौती बंद हो जाएगी जिसके लिए संयुक्त श्रम संगठन प्रबंधन का आभार प्रकट किया