डूमर कछार परिषद द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न बिरसा मुंडा क्लब ने जीता फाइनल मुकाबला publicpravakta.com


डूमर कछार परिषद द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न


बिरसा मुंडा क्लब ने  जीता फाइनल मुकाबला


राजनगर :- शहडोल कमिश्नर के आदेश पर स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए फुटबॉल क्रांति के तहत नगर परिषद डूमर कछार एवं जिला फुटबॉल संघ के सौजन्य से नगर परिषद डूमर कछार द्वारा आयोजित  फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला  बिरसा मुंडा वार्ड एवं मेजर ध्यानचंद वार्ड के मध्य अनुविभागीय अधिकारी कोतमा(राजस्व) माया राम कोल के मुख्य आतिथ्य में खेला गया जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष  सुनील कुमार चौरसिया ने की जहां पर विशिष्ट अतिथि के रूप में  मुख्य महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र संजय मिश्रा, एस ओ  सिविल ओमप्रकाश सिंह मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा , उपाध्यक्ष कंचना मेहता फुटबॉल संघ अनूपपुर के अध्यक्ष राकेश पांडे सचिव नंद लाल यादव, डोला नगर परिषद के उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी, अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश कोल, यांत्रिक अभियंता डूमर कछार शिवराम ईडपाचे डोला मानसिंह कुंजाम डोला के पार्षद प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह महादेव गोस्वामी जगदीश कुशवाहा

भाजपा  पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह  राम नारायण सिंह रमेश सिंह सानूशा स्माल आशीष राव सहित परिषद के समस्त पार्षद गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जिनकी उपस्थिति में रोमांचक मुकाबला खेला गया जा सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया गया जिसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता खेला गया जहां अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मुकाबले की शुरुआत की जहा बिरसा मुंडा वार्ड

 एवं मेजर ध्यानचंद वार्ड के मध्य चले रोमांचक मुकाबले में बिरसा मुंडा वार्ड में तीन गोल दागा तो मेजर ध्यानचंद वार्ड दो गोल ही कर पाई जिससे बिरसा मुंडा वार्ड ने दो के मुकाबले तीन गोल दागकर फाइनल मुकाबले में विजय प्राप्त की जहां मैच का मैन ऑफ द मैच हिमांशु शर्मा  को दिया  गया वही उप विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को पारितोषिक एवं उपविजेता ट्राफीतथा विजेता टीम के खिलाड़ियों को पारितोषिक एवं विजेता ट्राफी अतिथियों द्वारा प्रदान की गई वही मैच में रेफरी की भूमिका निभाने वाले  को भी सम्मानित किया गया  गया तो वार्ड पार्षद निर्भय राव की तरफ से विजेता टीम को 1100 एवं उपविजेता टीम को ₹501 नगद राशि प्रदान की गई

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक   हसदेव क्षेत्र संजय मिश्रा ने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए परिषद द्वारा यह आयोजन काफी सराहनीय है और आने वाले समय में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए एसईसीएल प्रबंधन से भी जो सहयोग हो सकेगा वह प्रबंधन द्वारा किया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget