एबीव्हीपी ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय कुलपति को प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
अमरकंटक :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक इकाई द्वारा विश्वविद्यालय में चल रही अनियमिताओं एवं छात्र हितों के विभिन्न मुद्दों को लेकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन कर कुलपति प्रकाश मणि त्रिपाठी जी को ज्ञापन दिया, जिनमें विषय कुछ इस प्रकार रहें
सभी छात्र छात्राओं को छात्रावास का आवंटन जल्द से जल्द हो, विश्वविद्यालय में चल रही स्वास्थ्य केंद्र का संचालन हफ्तों के सातों दिन एवं 24 घंटे हो, बस का संचालन पुनः किया जाए, जिस पर कुलपति जी ने आश्वासन देकर जल्द से जल्द सभी मांगे पूरी करने को कहा।