आकाशीय बिजली के चपेट में आने से खेत में काम कर रहे अधेड़ की मौत
अनूपपुर :- कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बिजौडी में मंगलवार की दोपहर खेत में काम कर रहे एक अधेड़ की पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आने के कारण स्थल पर ही मृत्यु हो गई है घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बिजौडी के निवासी 44 वर्षीय रामकुमार पिता भोला केवट जो खेत में काम कर रहे थे तभी मंगलवार की दोपहर अचानक पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आने पर स्थल पर ही मृत्यु गयी घटना की जानकारी पड़ोस में मवेशी चरा रहे एक चरवाहे को पता लगने पर उसके द्वारा अन्य लोगों को सूचना दी है घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस अनूपपुर मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा एवं अन्य कार्यवाही प्रारंभ की है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर