बदरा में कांग्रेस की बैठक संपन्न
अनूपपुर :- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी है, विभिन्न स्तरों पर बैठको का दौर जारी है, अनूपपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह के अध्यक्षता में 14 जुलाई शुक्रवार को बदरा ब्लॉक मे मंडलम, सेक्टर, अध्यक्षों के साथ- साथ बीएलओ की बैठक आयोजित की गई, जहां एक एक कार्यकर्ताओं की बात कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने सुनी व कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही गई, बैठक उपरांत जिला अध्यक्ष रमेश सिंह की उपस्थिति में महिलाओं के नारी सम्मान योजना के फार्म भरें गए कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के सम्मान में यह योजना लागू की है, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के बाद अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो महिला को 15 सौ रुपए प्रतिमाह सम्मान निधी व रसोई गैस 500 रुपए में दी जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 51000 रुपए एवं किसान ऋण माफी योजना शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा ने जनता की चुनी हुई सरकार को धोखे से गिराया वह आज उसी तरह से जनता के साथ छल कर रही है। अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती तो प्रत्येक किसान कर्ज माफ हो चुका होता। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव मंजू मिश्रा, बासुदेव चटर्जी, जिला प्रभारी मुन्ना मिश्रा, महेंद्र मिश्रा, राजेंद्र सिंह, श्रीमती दीपा सिंह,रुपेश मिश्रा, नीरज मिश्रा ने उपस्थित जन को संबोधित किया, जहाँ सभी ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की मांग की। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला प्रभारी मुन्ना सिंह ने किया |