हाथियों के समूह ने अधेड़ को कुचला,पूरे दिन शव के आसपास ही विचरण करते रहे थे हाथी,देर रात निकाला गया शव publicpravakta.com

 


हाथियों के समूह ने अधेड़ को कुचला,पूरे दिन शव के आसपास ही विचरण करते रहे थे हाथी,देर रात निकाला गया शव


अनूपपुर :- मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही से मध्यप्रदेश के अनूपपुर वन मंडल के वन परीक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत बीट चोलना के बचहाटोला में लिपटिस प्लांटेशन के बीच ग्रामीणों की भीड़ में हाथी देखने पहुंचे 55 वर्षीय अधेड़ जनार्दन सिंह पिता स्व,कुन्ना सिंह गोड पर एक हाथी ने हमला कर कुचल दिया जिससे अधेड़ की मौके पर मौत हो गई इस दौरान पूरे दिन पांच हाथियों का समूह घटनास्थल के आसपास 500 मीटर की परिधि मे विचरण करते हुए ग्रामीणों के खेत-वाड़ी में लगे कटहल,केला एवं अन्य तरह के पेड़ों एवं फलों को अपना आहार बनाते रहे जिससे अधेड़ का शव देर शाम हाथियों के समूह के आगे जाने पर वन अधिकारियों एवं पुलिस बल के समक्ष निकालते हुए जैतहरी चिकित्सालय भेजा गया वही हाथियों का समूह देर रात बचहाटोला से कुकुरगोड़ा के बरटोला के बीच कर रहे है जहां पर एक ग्रामीण के घर को तोड़-फोड़ कर रहे है हाथियों के पूरे दिन विचरण दौरान वन मंडलाधिकारी अनूपपुर एस,के,प्रजापति,एसडीओ वन अनूपपुर प्रदीप कुमार खत्री,वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा,जैतहरी थाना से उप निरी, रंगनाथ मिश्रा,परिक्षेत्र सहा, वेंकटनगर रामसुरेश शर्मा ,परिक्षेत्र सहा,जैतहरी आर,एस,सिकरवार वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल,सीईओ जैतहरी बी,एम,मिश्रा ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव,पटवारी पूरे समय हाथियों के निगरानी में लगे हुए हैं समय-समय पर ग्रामीण जनों को हाथियों के समूह से दूर रहने एवं अपने घरों को सुरक्षित करने हेतु मुनादी की गई इस दौरान बचहाटोला,कुकुरगोड़ा के बरटोला गांव में हाथी विचरण क्षेत्र से ग्रामीणों को घरों से सुरक्षित निकालकर बीच बस्ती में सुरक्षित रखा गया, हाथियों के देर रात विचरण करने पर वन विभाग  एवं जैतहरी पुलिस अमला के द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget