कोतमा में जयस का कार्यकर्ता जन संवाद कार्यक्रम हुआ सम्पन्न publicpravakta.com


कोतमा में जयस का कार्यकर्ता जन संवाद कार्यक्रम हुआ सम्पन्न



कोतमा :-  जयस अपना दायरा बढ़ाते हुए सामान्य विधानसभा क्षेत्र कोतमा में जन संवाद कार्यक्रम अयोजित किया, कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए जिलाध्यक्ष रवि बैगा ने कोतमा क्षेत्र के बारे में जानकारी बताते हुए कोयलांचल क्षेत्र के समस्याओं के बारे में अवगत कराया उपस्थित जयस प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम जी ने कहा कोतमा में 40 प्रतिशत सर्वे अनुसार आदीवासी समुदाय है फिर भी अनुच्छेद 244(1) से दूर रखा गया है जो हमें मंजूर नहीं आप सबका साथ मिला तो ट्राइबल ब्लॉक बनाने की लड़ाई लड़ेंगे और पैसा कानून वनाधिकार कानून जैसे आदीवासी हितैसी योजनाओं का क्रियान्वयन कराएंगे, कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश प्रभारी शीतल टेकाम जी ने अपने उद्बोधन में कहा हम शहडोल संभाग के सभी ब्लॉकों में पेसा कानून सही क्रियान्वयन हेतु प्रयास करेंगे मगर इन्हें हासिल करने के लिए एक जुटता बनी रहेगी तभी हम मजबूती के साथ लड़ाई लड़ेंगे , सम्भाग अध्यक्ष अन्मोल सिंह परस्ते  ने कहा की आने वाले सभी चुनावों अपने मत का सही उपयोग कीजिए देख लीजिए कि वे कौन हैं जिन्हे हम आज तक चुनते आए हैं और वो आज तक हमारे लिए क्या किए हमारी वोट कोई खैरात नहीं की बांटते हैं यह हमारा अधिकार है इसे व्यर्थ नहीं जाने देंगे अंत में सभी उपास्थित युवाओं ने सपथ लिया की आज से हैं अपने वोट कि कीमत को समझेंगे आभार व्यक्त करते हुए जयस जिला प्रभारी दिनेश श्याम ने कहा कि आज हम चूक कर गए तो आने वाले भविष्य को कोइ इतिहास नहिं दे पाएंगे और इतिहास तभी बनता है जब हमारी संघर्ष में पूरी ईमानदारी होती है इसलिए ईमानदारी के साथ अपने क्षेत्र में अनुच्छेद 244(1)  पांचवी अनुसूची पैसा कानून का प्रचार प्रसार करिए और नए युवाओं को जयस विचार धारा के साथ जोड़िए लोगों को जागृत कीजिए संविधान पढ़िए तभी आप संघर्ष कर सकते हैं उपस्थित सदस्य शोभ लाल सोनवानी ब्लॉक प्रभारी पुष्पराजगढ़ राम शरण कोल अध्यक्ष कोतमा, गोकुल कोल अध्यक्ष अनुपपुर मनोज कोल, जय प्रकाश जुवारी उपाध्यक्ष दीपक कोल, हरी लाल कोल, मोहन कोल, शिवकुमार प्रजापति,  लखन जी , राजेंद्र, मीना बैगा, श्याम वती बैगा, दुवासा भारिया, कुशुम बैगा अंजली सिंह और सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget