नारी सम्मान योजना के प्रति महिलाओं में उत्साह का वातावरण निर्मित - नागेन्द्रनाथ सिंह publicpravakta.com


नारी सम्मान योजना के प्रति महिलाओं में उत्साह का वातावरण निर्मित  - नागेन्द्रनाथ सिंह


कोटमा :- मध्यप्रदेश कांग्रेस  कमेटी की नारी सम्मान योजना का फार्म भरवाने की प्रक्रिया के तहत कोतमा विधानसभा - 86 मे बूथ स्तर पर  कांग्रेसजनों द्वारा फार्म भरवाएं जा रहे हैं।

 कमलनाथ जी की पांचों वचनों को विस्तार से आमजनों को बताया जा रहा है जिसमें ₹500 मे गैस सिलेंडर, प्रतिमाह हर महिलाओं को ₹ 1500 , पुरानी पेंशन योजना लागू, किसानों का कर्ज माफी और 100यूनिट बिजली माफ,200 यूनिट बिजली हाफ के बारे में जन-जन को बतलाते हुए महिलाओं से फार्म भरवाते हुए टोल फ्री नंबर 7069001234 मे मिस्डकॉल कराया जा रहा है।

उक्त पांच वचनों से जनता मे उत्साह का वातावरण व्याप्त है, महिलाओं में काफी जागरूकता दिखाई दे रहा है और चौपाल में आकर नारी सम्मान योजना का फार्म भर रही हैं।

नगर परिषद बनगवां के वार्ड नं. 01 मे नारी सम्मान योजना का फार्म भराने के वक्त नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री धनंजय सिंह , वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री रामनारायण सिंह, श्री ग्रिजेश श्रीवास्तव, डॉक्टर गिरधारीलाल प्रजापति के साथ  कांग्रेस जन मौजूद रहे।

इस योजना के बारे विस्तृत चर्चा करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष और जिला पंचायत अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष श्री नागेन्द्रनाथ सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी दिशा निर्देश पर उक्त जनचौपाल लगाकर फार्म भराने के साथ साथ पांचों वचनों की जानकारी से आमजनों को अवगत कराया जा रहा है।इसे जन अभियान के रूप में निरंतर चलाया जाएगा और अधिकाधिक मात्रा में फार्म भरवाने की प्रक्रिया निरंतर बूथ स्तर पर जारी रहेगा,इस दौरान पंपलेट का वितरण और रथयात्रा के माध्यम से योजनाओं को गाँव-गाँव पहुंचाया जा रहा है, हर घर में स्टीकर लगाए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget