दो महिलाओ को जहरीले करैत सांप ने काटा एक महिला की मौत,दूसरी महिला की इलाज से बची जान publicpravakta.com

 


दो महिलाओ को जहरीले करैत सांप ने काटा एक महिला की मौत,दूसरी महिला की इलाज से बची जान


अनूपपुर :- जिला चिकित्सालय अनूपपुर में विगत रात सर्पदंश से पीड़ित एक महिला की उपचार दौरान मौत हो गई वहीं एक अन्य महिला की उपचार दौरान जान बच सकी है घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

विवरण में मिली जानकारी के अनुसार भालूमाडा थाना अंतर्गत ग्राम छोहरी निवासी ईश्वर सहीस की 23 वर्षीय पत्नी प्रभा सहीस जो विगत रात घर के अंदर जमीन में अपने पति एवं 2 वर्ष की उम्र की पुत्री अनन्या के साथ सो रही थी तभी करैत प्रजाति के जहरीले सांप द्वारा दाहिने पैर में एड़ी के पास डस दिया जिसे परिजनों द्वारा काफी देर से बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर भर्ती किया किंतु उपचार दौरान ही महिला की मौत हो गई जिसकी सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा कर पी,एम,कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप कर प्रारंभिक जांच करते हुए घटना की जानकारी भालूमाडा थाना को प्रदाय की,इस दौरान सर्पदंश से पीड़ित महिला द्वारा अपनी 2 वर्ष उम्र की बच्ची अनन्या को स्तनपान कराए जाने पर पुत्री अनन्या को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शिशु विशेषज्ञ से परीक्षण कराया गया जिसे खतरे से बाहर होना बताया गया है। दूसरी ओर छ,ग,राज्य के कोरिया जिले के बौरीडांड गांव में खाना बनाते समय बिल से सिर बाहर निकाले एक सांप ने 24 वर्षीय महिला रुकमणी पति धनीराम अगरिया के बाएं हाथ में कलाई के पास डस दिया जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय गंभीर रूप से पीड़ित होने पर भर्ती किया गया जो चिकित्सकों के उपचार पर स्वस्थ हो चुकी है तथा जिला अस्पताल में उपचार भर्ती है ।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget