पांच हाथियों का समूह बटा दो भागों में तहसीलदार के निर्देश पर दो दिन बाद भी नुकसानी का सर्वे करने नहीं पहुंचा पटवारी publicpravakta.com

 


पांच हाथियों का समूह बटा दो भागों में


तहसीलदार के निर्देश पर दो दिन बाद भी नुकसानी का सर्वे करने नहीं पहुंचा पटवारी


हाथियों के निरंतर उपस्थिति से  दहशत में ग्रामीण


अनूपपुर :- पांच हाथियों का समूह के अनूपपुर वन परीक्षेत्र में निरंतर सात दिनों से विचरण करने से ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बनी हुई है ग्रामीण जन हाथियों के आतंक के कारण रात भर जागने को मजबूर हो रहे हैं वहीं वन विभाग,पुलिस विभाग का अमला हाथियों के निगरानी में लगा हुआ है पूरे जिले में हाथियों के आने की खबर के बाद जिला एवं तहसील स्तर पर  विभिन्न विभागों के सक्रिय होने के बाद भी ग्राम पंचायत ताराडांड के कर्राटोला में दो दिन पूर्व हाथियों के समूह द्वारा किए गए नुकसानी का सर्वेक्षण करने हल्का पटवारी दो दिन बाद भी मौके में नहीं पहुंच सके जिससे ग्रामीण जन परेशान हैं,हाथियों का समूह सोमवार एवं मंगलवार की मध्य रात्रि दो भागों में बट कर औढरा एवं अगरियानार बीट के वन क्षेत्रों में विचरण कर रहा हैं जो मंगलवार के देर शाम इस गांव की ओर जाएंगे साम होने के बाद ही पता चल सकेगा।


ज्ञातव्य की विगत 16 दिन पूर्व पांच हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ राज्य से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी तहसील एवं वन परीक्षेत्र के ग्रामीण अंचलों व वन क्षेत्रों में विचरण करता हुआ विगत 7 दिनों पूर्व अनूपपुर वन परीक्षेत्र अंतर्गत दुधमनिया बीट के साथ औढेरा एवं अगरियानार बीट के जंगलों एवं इनसे लगे बांका,केकरपानी, दुधमनिया,लखनपुर,अगरियानार,अकुआ,पचरीपानी चंदहाटोला, कर्राटोला,दुलहरा पिपरिया होते हुए सोमवार की सुबह कांशा एवं दुधमनिया मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम दुधमनिया ने एक किसान के बगार भूमि मे पूरा दिन व्यतीत करने बाद देर साम दुधमनिया से लखनपुर-पोडीखुर्द मार्ग के मध्य धन्नू पिता स्व,मिट्ठूलाल पटेल,संतराम पटेल,बसंतलाल पटेल के खेतों में लगी धान की फसलों को रौदते,खाते नुकसान करते देर शाम अगरियानार बीट के लखनपुर जंगल में प्रवेश करने बाद दो भागों में बट गए जिसमें 3 हाथियों का समूह खोलईया गांव से लगे औढेरा बीट के वन क्षेत्र पी,एफ,360 के प्लांटेशन में मंगलवार की सुबह से विचरण कर रहा है वही दो हाथियों का समूह अगरियानार बीट के कक्ष क्र,आर,एफ,370 प्लांटेशन जो घोघराटोला गांव से लगा हुआ है में विचरण कर रहा है दोनों दल मंगलवार की रात किस गांव की ओर रुख करेंगे यह हाथियों के जंगल से निकलकर विचरण करते हुए ही पता चल सकेगा,हाथियों के निरंतर विचरण करने जिसमें दिन निकलने के पूर्व ग्रामीण अंचलों से वन क्षेत्रों में पहुंचकर पूरे दिन आराम करने एवं देर साम जंगल से निकलकर खाने की तलाश में ग्रामीण अंचलों के ऐसे कच्चे एवं पक्के मकान जो गांव से बाहर हैं पर धावा बोलकर घरों के मकानों,दरवाजा तोड़कर एवं खेत-बाडियो में लगे विभिन्न प्रकार के पेड़ों,फसलों को खाकर नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे ग्रामीण जन विगत एक सप्ताह से दहशत की स्थिति में होने के कारण देर शाम होते ही अपने परिवार जिसमें बड़े बुजुर्ग,बच्चो,महिलाएं शामिल रहती हैं को बीच गांव व बस्ती में स्थित अपने अपने रिश्तेदारों के यहां सुरक्षित रख देते हैं व रात जागकर बिताने को मजबूर हैं वही हाथियों को अपने गांव,मोहल्ला एवं घरों के पास आने से रोकने के लिए ग्रामीण जन स्वयं इकट्ठा होकर हाथियों को मसाल,पटाखा,हो-हल्ला कर एवं अन्य माध्यमों से दूर भगाने का प्रयास कर देर रात जागरण कर रहे हैं हाथियों के विचरण पर पूरे दिन के साथ रात्रि समय दो पारियों में वन विभाग के द्वारा कर्मचारियों को तैनात कर निगरानी करने में लगा है सोमवार की रात उप वन मण्लाधिकारी अनूपपुर प्रदीप कुमार खत्री,उपवन क्षेत्रपाल अशोक कुमार निगम,परिक्षेत्र सहायक संतोष श्रीवास्तव,रमेश पटेल,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल,जनपद पंचायत जैतहरी अध्यक्ष राजीव सिंह,ग्राम पंचायत ताराडांड सरपंच रामकुमार रौतेल,ग्राम पंचायत दुधमनिया सरपंच भवन सिंह,ग्राम पंचायत पगना के पूर्व सरपंच सुधार सिंह,ग्राम पंचायत दुधमनिया के पूर्व सरपंच स्वरूप सिंह के साथ ग्रामीणों एवं वनरक्षकों सुरक्षाश्रमिकों के दल द्वारा ग्रामीणों को हाथियों के समूह से दूर रहने गांव एवं जंगल के किनारे स्थित कच्चे एवं पक्के मकानों में देर शाम से सुबह तक ना रहकर गांव के बीच पक्के मकानों में रहने के साथ सतर्कता बरतने की सलाह दी ।



 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget