घरों में तोड़फोड़ करते हुए हाथियों का समूह दुलहरा की सोसाइटी तक पहुँचा
अनूपपुर :- पांच हाथियों का समूह रविवार की दोपहर पचरीपानी गांव के जंगल में विश्राम कर देर शामअगरियानार,दुलहरा,पिपरया गांव के ग्रामीणों के घर,बाड़ी,खेत में अनाजों,फलों को अपना आहार बनाते हुए सोमवार की सुबह दुधमनिया गांव के एक बगार भूमि में आकर पूरा दिन भर से रुका हुआ है , इस बीच हाथियों के समूह द्वारा दुलहरा गांव में स्थित सोसाइटी तक पहुच गया । जहाँ वन कर्मचारियों ने एक परिवार के 5 सदस्यों को हाथियों के समूह से दूरकर जान बचाने का साहसिक कार्य किया जिससे एक परिवार की पांच सदस्यों की जान बच सकी,अपने अनेकों ग्रामों के सैकडो ग्रामीणो ने अपने गांव, मोहल्ला एवं घर बचाने के उद्देश्य से हाथियों को रात भर खदेडते-भगाते रहे वहीं सोमवार की सुबह कांशा एवं दुधमनिया के बीच हाथियों की पहुंचने पर उन्हें घेरकर परेशान करते रहे जिसे भूखे एवं थके हाथियों के समूह को बगार खेत में ही अपना आशियाना बनाने को मजबूर होना पड़ा इस बीच पूरी रात वन विभाग,पुलिस विभाग के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे हैं।
ज्ञातव्य है कि रविवार की सुबह पांच हाथियों का समूह अंकुवा गांव के जंगल में आया इस बीच भगाए जाने पर हाथी पहाड़ से नीचे उतर कर पचरीपानी गांव के स्कूल के पीछे आकर छिपकर पूरा दिन बिताने बाद देर शाम अगरियानार गांव के रानीवर से ललमटिया में पटेल सिंह,मुन्ना सिंह,केवल सिंह,पोट्टाटोला में भोला सिंह,सेमबाई,भद्दू सिंह,तेजा सिंह के आदि के कच्चे एवं पक्के मकानों को तोड़फोड़ कर एवं बाड़ी व खेत में लगे अनाज,फसल,फलों को अपना आहार बनाते हुए कर्राटोला निवासी शिक्षक फूल सिंह की पक्की बाउंड्री को तोड़ने बाद दुलहरा गांव के सुन्दर पुर में रामचरण कोल,रामनारायण पटेल,सरजू पटेल,रामरुद्ध पटेल के आंगन घर एवं बाड़ियों में नुकसान पहुंचाते हुए दुलहरा सोसाइटी मे पहुंचकर सोसायटी के बाहर रखे बारदाना के बोरे को उथल-पुथल कर सोसाइटी का शटर तोड़ने का प्रयास किया इस बीच देर रात दुलहरा के सुंदरपुर निवासी रामनारायण पटेल के घर में अचानक एक हाथी आंगन में घुस गया व आंगन में रखे सामान को उथल पुथल करने लगा और अन्य चार हाथी घर के बाहर खड़े थे वही घर के अंदर घर मालिक के साथ उनकी वृद्ध मां,पत्नी एवं पुत्र-पुत्री जो सो रहे थे अचानक आये हाथियों से वह घर मे घिर गए जिसकी सूचना मिलने पर उप वन क्षेत्रपाल अशोक कुमार निगम,राजीव पटेल,नर्मदा पटेल,सुरेश प्रजापति,राकेश रौतेल एवं ग्रामीणों ने सायरन, सीटी एवं हो-हल्ला किया जिससे अकेला हाथी घर से बाहर निकल कर जाने से पांच व्यक्तियों की जान बच सकी हाथियों का समूह सोमवार की सुबह पंचायत भवन दुलहरा के पीछे सरकारी बांध होकर मलथर,करौधियाटोला मैं 20 के लगभग किसानों के धान लगे खेतों से गुजरता हुआ हाथियों का समूह कांशा-दुधमनिया गांव के सरईहा में नोखे पटेल के बगार भूमि में लगे पेड़ों के बीच रह कर पूरे दिन अपना आशियाना बनाया रखा इसके पूर्व हाथियों के समूह को अपने गांव,मोहल्ले,घर से दूर रखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा भगाए जाने का प्रयास किया गया जिस दौरान बीच-बीच में हाथियों का समूह का एक सदस्य ग्रामीणों पर हमला करने के उद्देश्य दौड़ाता,भगाता रहा है वही सोमवार की सुबह दुधमनिया एवं कांसा के मध्य सरईहा स्थित स्थल पर हाथियों के दल के पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा उन्हें घेरकर अन्य स्थान मे जाने से रोका जिस पर मानव एवं हाथियों के समूह के मध्य द्वद की स्थिति निर्मित हुई, ग्रामीण वन विभाग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बातो को नजरअंदाज कर मनमानी करने पर उतारू रहे हैं पूरी रात हाथियों के विचरण दौरान कच्चे एवं पक्के मकानों के ग्रामीणों को उनकी सुरक्षा को देखते हुए पक्के एवं छतो वाले स्थानों पर सुरक्षित रखा या गया हाथियों के समूह द्वारा किए गए नुकसान के मुआवजा हेतु पटवारियों द्वारा नुकसान स्थल का निरीक्षण कर मौका पंचनामा तैयार कर क्षतिपूर्ति प्रकरण तैयार किया गया है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर