गोविंदा साइडिंग से लोहा चोरी कर रहे चोर सुरक्षाकर्मियों को देखकर बोलेरो वाहन, मोबाइल व एंगल छोड़कर भागे publicpravakta.com


गोविंदा साइडिंग से लोहा चोरी कर रहे चोर सुरक्षाकर्मियों को देखकर बोलेरो वाहन, मोबाइल व एंगल छोड़कर भागे


संतोष चौरसिया की रिपोर्ट


जमुना कोतमा स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फाॅर्स  के जवान   राजकुमार नामदेव   कोतमा थाना  मे की शिकायत


 कोतमा :- गोविंदा  साइडिंग  से लोह इंगल(चैनल )की हो रही शिकायतस् टेट इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी  फाॅर्स  के जवान     राजकुमार नामदेव द्वारा थाना कोतमा  मे की शिकायत   और  कहा  की   दिनांक  13/07/2023  को  समय  लगभग 11.40  मे   गोविंदा साइडिंग से    लोहा लेकर     भाग रहे थे  तब  3 चोरो  को  दौड़ाया  गया तो  एक मोबाइल ओप्पो  का टच स्क्रीन एवं दो चैनल   लोहा एवं बोलोरो क्रमांक  mp6570769   को कॉलरी द्वारा पकड़ लिया गया है अब देखना यह है कि पुलिस आगे क्या कार्यवाही कर दी है वह पुलिस की कार्यशैली पर निर्भर करता


कालरी में तैनात जवानों ने थाना

 प्रभारी से प्रार्थना किया गया  की  जल्द से जल्द कारवाही करें जिससे कि आगे कालरी के सामानों की चोरी ना हो सके चोरों को पकड़ने का प्रयास करने में प्रमुख भूमिका मारकंडेय सिंह या शर्म पटेल संजय मिश्रा चंदन झा राजकुमार नामदेव जसवंत की भूमिका रही

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget