एक स्टेशन एक उत्पाद रेलवे स्टेशनों के लिए वरदान-नासिर राजा
अनूपपुर :- रेलवे श्रमिक संघ शाखा अनूपपुर के अध्यक्ष नासिर राजा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांछी योजना के अंतर्गत एक स्टेशन एक उत्पाद का निश्चित ही एक स्टेशन,एक उत्पाद की योजना से रेलवे द्वारा सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है।जहां उन्हें अच्छी चीजें आसानी से प्राप्त हो जाती हैं। यह योजना रेलवे स्टेशनों के लिए वरदान साबित हो रहा है ।इस अभिनव योजना के तहत अनूपपुर जंक्शन और बुढार रेलवे स्टेशन परिसर में एक उत्पादन स्टाल का शुभारंभ हुआ । बुढ़ार रेलवे स्टेशन एक उत्पादन स्टाल के शुभारंभ के अवसर पर श्रमिक यूनियन के शाखा के अध्यक्ष नासिर राजा ने कहा कि हमे हमेशा जंगल की लाभकारी जड़ी बूटियां का उपयोग नियमित रूप से करना चाहिए,जिससे हम और हमारा शरीर हमेशा स्वस्थ एवं निरोगी रहेगा।इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक रविशंकर, हरेंद्र चौबे, श्रीधर यादव आदि उपास्थित रहे ।