ग्राम पंचायत के क्योंटार के सरपंच सहित पंचों ने की भाजपा की सदस्यता ग्रहण publicpravakta.com


ग्राम पंचायत के क्योंटार के सरपंच सहित पंचों ने की भाजपा की सदस्यता ग्रहण


 अनूपपुर :-  भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर 24 जुलाई 2023 को जैतहरी मंडल के ग्राम पंचायत क्योंटार के सरपंच सुकुल कुमार एवं पंच राकेश कुमार ,आशीष सिंह ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं मंडल जैतहरी के प्रभारी सिद्धार्थ शिव सिंह, भाजपा के विस्तारक भास्कर शुक्ला, मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बाल्मीकि राठौर ,जिला पंचायत सदस्य रंजीत सिंह सर्राटे की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा जैतहरी मंडल के प्रभारी सिद्धार्थ शिव सिंह एवं उनकी टीम के प्रयास से भारतीय जनता पार्टी परिवार में लगातार नए सदस्यों को शामिल किए जाने का अभियान चलाकर कार्य किया जा रहा है जिसका परिणाम भी सार्थक रहा है। पिछले कुछ महीनों के अंदर जैतहरी मंडल के अंदर सैकड़ों की तादात में विभिन्न राजनीतिक दलों में काम करने वाले कार्यकर्ता और पदाधिकारियों तथा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भाजपा में शामिल करने में सफलता हासिल की गई है ।भाजपा में शामिल हुए सरपंच एवं पंचों को भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा जैतहरी मंडल के प्रभारी सहित पूरी टीम को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget