घर से टहलने निकले से 60 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड की मौत publicpravakta.com

 


   घर से टहलने निकले 60 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड की मौत


अनूपपुर :- विगत रात चचाई नगर में खाना खाने बाद टहलने निकले एक 60 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड की अचानक तबीयत बिगड़ने से रास्ते में ही मौत होने की सूचना पर चचाई पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

घटना के संबंध में चचाई थाना के सहायक उपनिरीक्षक संतोष पट्टा ने बताया कि विगत गुरुवार की रात पुराने डबल डी कॉलोनी में निवासरत 60 वर्षीय अनंत सिंह भदोरिया पिता किशोर सिंह भदोरिया निवासी ग्राम माढन थाना गोहद चौराया जिला भिण्ड  जो घर से गुरुवार की रात नौ बजे खाना पीना खाने बाद टहलने के लिए पैदल निकले रहे तभी अचानक सुखईलाल प्रजापति के शासकीय आवास के पास पहुंचते ही अटैक आने,चक्कर आने पर उनके यहां बैठ गए वह कुछ देर बाद जमीन में गिरते ही उनकी मौत हो गई घटना की सूचना सुखईलाल प्रजापति द्वारा थाना चाचाई में दिए जाने पर मृतक अनंत सिंह भदौरिया के शव को परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराने बाद उनके शव को परिजनों को सौंपा गया। ज्ञातव्य है कि स्व,अनंत सिंह भदोरिया सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद भूतपूर्व सैनिक समिति चचाई के माध्यम से अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत रहे हैं।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget