पुलिस ने 50 किलो गांजा घर से किया जप्त,आरोपी फरार publicpravakta.com

 


पुलिस ने 50 किलो गांजा घर से किया जप्त,आरोपी फरार


अनूपपुर :- पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बिहारीलाल गुप्ता निवासी सोन मौहरी अपने निर्माणधीन मकान,जैतहरी रोड अनूपपुर ( बाल्मिक पेट्रोल पम्प के बगल ) में अवैध मादक पदार्थ गांजा विक्रय करने हेतु रखा है।

जिस पर विशेष टीमें गठित कर,   सूचना की तस्दीक करने हेतु निर्देशित किया गया था। गठित विशेष टीम के द्वारा उक्त निर्माणाधीन मकान की घेराबंदी की गई। इसी दौरान बिहारीलाल गुप्ता पुलिस टीम को देखकर अपने घर से भागने में सफल हो गया। कोतवाली टीम के द्वारा घर की तलाशी लेने पर घर के दूसरे कमरे में एक काले रंग की बोरी मिली, जिसके अन्दर खाकी रंग की प्लास्टिक के पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा लगभग 50.3 किग्रा. जिसकी अनुमानित कीमत 5.03 लाख रुपये रखा था। जिसे कोतवाली अनूपपुर पुलिस टीम के द्वारा जप्त किया गया है। अवैध मादक पदार्थ गांजा की विक्री करने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में फरार आरोपी बिहारी लाल गुप्ता की पता तलाश के संबंध में अग्रिम विवेचना की जा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget