एटक ने महाप्रबंधक कार्यालय के सामने विशाल धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन 42 सूत्री मांगों को लेकर श्रमिकों के अलावा सैकड़ों महिलाओं ने भरी हुंकार publicpravakta.com


एटक ने महाप्रबंधक कार्यालय के सामने विशाल धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन


42 सूत्री मांगों को लेकर श्रमिकों के अलावा सैकड़ों महिलाओं ने भरी हुंकार


जमुना कोतमा :-  कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के सामने एटक श्रम संघ ने 42 सूत्री मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन कर महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा और कहा कि जल्द हमारी मांगे पूरी करें अन्यथा हम वृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ज्ञात हो कि एटक यूनियन द्वारा आज के इस विशाल प्रदर्शन से पहले समस्त कालरी के क्षेत्रों में गेट मीटिंग कर कालरी श्रम वीरो को जगाने का प्रयास किया और दिनांक 24 जुलाई 2023 को महाप्रबंधक कार्यालय के सामने विशाल धरना प्रदर्शन कर महाप्रबंधक के पास अपनी मांग को रखा इस दौरान कालरी श्रम संघ प्रतिनिधियों के अलावा सैकड़ों की संख्या में नारी शक्ति उपस्थित रही जिन्होंने अपनी बात भाषण के माध्यम से महाप्रबंधक के सामने रखी उक्त कार्यक्रम में एटक के क्षेत्रीय महामंत्री लालमन सिंह अध्यक्ष राजकुमार शर्मा के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रमिक मौजूद रहे और इसी तरह महिला नेत्री निशा मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने इस विशाल धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया ज्ञात हो कि कोयला श्रमिकों के धरना प्रदर्शन में पहली बार ऐसा हुआ है कि इतनी महिलाएं घर से निकलकर और धरना प्रदर्शन में शामिल हुई हैं महाप्रबंधक ने भी एटक के 42 सूत्री मांगों को गंभीरता से लेते हुए सुना और कहा कि जल्द से जल्द सारी मांगों का निराकरण किया जाएगा जिसमें सभी यूनिट की समस्याएं शामिल थी

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget