एटक यूनियन श्रमिक समस्याओं को लेकर 25 जुलाई को महाप्रबंधक कार्यालय के सामने विशाल धरना प्रदर्शन करेगा
जमुना कोतमा :- क्षेत्र में एटक श्रम संगठन के द्वारा क्षेत्र की खदानों में श्रमबीरो की समस्या को लेकर दिनांक 19-7-2023 को भदरा उप क्षेत्र की नारायन खदान में सुबह 7 बजे गेट मीटिंग कर श्रमिकों की समस्याओं का सीघ्र निरा करण करने का अल्टिमेटम दिया जाएगा।इसी क्रम में दिनांक 20-7-2023 को भदरा उप क्षेत्र की 9/10खदान में सुबह 9बजे गेट मीटिंग होगी। दिनांक 21-7-2023 को सुबह 8 बजे मीरा खदान में गेट मीटिंग होगी। दिनांक 22-7-2023 को सुबह 7बजे बरतराई मे गेट मीटिंग होगी। दिनांक 23-7-2023 को सुबह 8बजे ओ.सी.पी.मे गेट मीटिंग होगी। दिनांक 24-7-2023 को जमुना 5/6खदान में गेट मीटिंग होना है। और दिनांक 25 जुलाई 2023 को शाम 4 बजे महा प्रबंधक कार्यालय के सामने जमुना कोतमा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर विशाल धरना प्रर्दशन कर महाप्रबंधक महोदय को श्रमबीरो की समस्याओं का सीघ्र निरा करण कराने का ज्ञापन सौंपा जाएगा। एटक श्रम संघ जमुना कोतमा क्षेत्र के महामंत्री लालमन सिंह ने समस्त कामगारों से अपील किया है कोई इस गेट मीटिंग और महाप्रबंधक के कार्यालय धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होकर विशेष रूप से संपन्न करें