एटक हसदेव क्षेत्र की क्षेत्रीय बैठक संपन्न ,24 जुलाई के प्रदर्शन को सफल बनाने विजय सिंह ने की अपील

 


एटक हसदेव क्षेत्र की क्षेत्रीय बैठक संपन्न


24 जुलाई के प्रदर्शन को सफल बनाने विजय सिंह ने की अपील


संतोष चौरसिया जमुना कोतमा


अनूपपुर :-  राजनगर कोयला मजदूरों से सम्बंधित समस्याओं को लेकर चाहे वे ठेका कामगार हो या स्थायी कोयला कामगार हो सभी श्रमिकों की समस्याओं को  लेकर  क्षेत्रीय SKMS कार्यालय भगत सिंह चौक राजनगर में SKMS के क्षेत्रीय अध्यक्ष कॉमरेड R.N. राम के अध्यक्ष्यता व विजय सिंह क्षेत्रीय जेसीसी सदस्य की गरिमामई उपस्थिति में बैठक संपन्न हुयी 

उक्त बैठक में हसदेव क्षेत्र के समस्त शाखाओं के अध्यक्ष सचिव व क्षेत्रीय स्तर  के समस्त पदाधिकारी व JCC , कल्याण समिति ,सुरक्षा समिति ,आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

उक्त बैठक को क्षेत्रीय जेसीसी सदस्य विजय सिंह ने कहा कि गेवरा में कंपनी कार्यकारणी की बैठक में लिए गए निर्णय व कंपनी महामंत्री  के निर्देशों को विस्तार से बताया, तथा  लिए गए निर्णय के विषय  में कॉमरेड विजय सिंह ने कहा   कि कंपनी के हर क्षेत्र में  सभी मुद्दों को लेकरके जैसे खदान के अंदर के समस्त समस्यायों से  जूझते हुए मजदूर बढ़ चढ़कर उत्पादन कार्य में अपना योगदान प्रदान करता है किन्तु मज़दूर को उसके फलस्वररूप मज़दूरों के सुविधाओं में कटौती क्यों की जा रही है मज़दूर खदान के बाहर पीने योग्य पानी के लिए ,अस्वस्थ होने पर एक एक गोली के लिए कॉलोनी में साफ सफाई के लिए बजबजाती हुयी नालियों की सफाई  के लिए ,सड़ांध से दुर्गन्ध मारती सेप्टिक टैंक के सफाई के लिए व समय पर पदोन्नति  के लिए ,समय पर इंक्रीमेंट के लिए ,समय पर SLP लागू कराने के लिए ,रात के घुप्प अंधियारे में बरसात के  महीने में जहां सर्प बिच्छू जहरीले कीड़े मकोड़े आदि का भारी भय बना रहता है वह प्रकाश के लिए , विजय सिंह  ने कहा सबसे बड़ा उपेक्षित व शोषित वर्ग ठेका कामगार जिसका दमन ठेकेदार व ठेकेदार के सहयोगी उच्च प्रबंधन के द्वारा किया जा रहा है उक्त वर्ग को न्याय दिलाने के लिए हसदेव क्षेत्र के हर इकाइयों पर दिनांक वार गेट मीटिंग की जाएगी तथा 24 जुलाई 2023 को क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय हसदेव क्षेत्र में एक विशाल जनसमूह एकत्रित होकर उपरोक्त  समस्यायों के निराकरण हेतु प्रदर्शन कर महाप्रबंधन हसदेव क्षेत्र को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा | 

संघर्षशील मजदूर हितेषी नेता विजय सिंह क्षेत्रीय जेसीसी सदस्य ने हसदेव क्षेत्र के समस्त कामगार व ठेकाकामगारों से उक्त 24जुलाईको भारी संख्या बल के साथ  हसदेव क्षेत्र के क्षेत्रीय मुख्यालय पर  एकत्रित होकर अपनी मांग के प्रति प्रतिबद्धता का प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget