21 जुलाई को अनूपपुर पहुंचेगी आदिवासी स्वाभिमान यात्रा - रमेश सिंह
अनूपपुर :- मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार के विरोध में कांग्रेस आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकालेगी. जिसकी तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन अनूपपुर मे कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में 18 जुलाई को बैठक रखी गई, जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने
आदिवासी स्वाभिमान यात्रा को लेकर जानकारी साझा की. उन्होंने कहा, ''प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर आदिवासियों के स्वाभिमान को यथावत रखने और उन्हें जागृत करने के उद्देश्य से आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया, है. यह यात्रा सीधी जिले से प्रारम्भ होगी और 7 अगस्त को झाबुआ में समापन होगा.'' 20 दिवसीय यह यात्रा 17 जिलों की 36 आदिवासी विधानसभाओं में पहुंचेगी. यात्रा का नेतृत्व युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, प्रदेश आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष रामू टेकाम और आदिवासी कांग्रेस महिला प्रभाग प्रदेश अध्यक्ष चंदा सरवटे करेंगी. आदिवासी स्वाभिमान यात्रा जो कि दिनांक 21 जुलाई 2023 को सायं 7:00 बजे शहडोल से चलकर अनूपपुर विधानसभा के बकही पहुंचेगी बकही मे चौपाल के पश्चात यात्रा ग्राम खाड़ा के लिए प्रस्थान करेगी खाड़ा मे रात्रि विश्राम के पश्चात 22 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे यात्रा ग्राम खाड़ा से प्रस्थान कर अमरकंटक तिराहा अनूपपुर की लिए रवाना होगी, अमरकंटक तिराहा से 11:30 बजे यात्रा पैदल मार्च के रूप में इंदिरा चौक की ओर प्रस्थान करेगी दोपहर 12:00 बजे इंदिरा तिराहा मे संबोधन के पश्चात यात्रा जैतहरी प्रस्थान करेगी जै तहरी में कार्यक्रम के पश्चात यात्रा ग्राम खूटाटोला रवाना होगी, खूटाटोला में दोपहर 2:00 बजे सभा का आयोजन उसके पश्चात यात्रा बहार घाट होते हुए पुष्पराजगढ़ विधानसभा में प्रवेश करेगी, जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने समस्त कांग्रेस जनों, व आम जनों से अपील की है कि आदिवासी स्वाभिमान यात्रा को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, बैठक में राजीव सिंह गुड्डू चौहान, रफी अहमद, लक्ष्मण राव, सतेंद्र दुबे, राजेश दुबेदी,राम सजीवन गौतम, तुलसी महाविद्यालय के पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष अजय यादव, रामाधार बेगा रज्जन राठोर रियाज अहमद विनोद सोनी नजीर अहमद मंडल म अध्यक्ष निरंजन सिंह आशु एवं मनीष भोजवानी, अजय दास, अंशुल केसरवानी एवं समस्त कांग्रेस जन उपस्थित रहे