जुआ के अड्डे पर पुलिस की रेड में 06 आरोपियों से कुल 1 लाख 6 हजार 6सौ रू का मशरूका जप्त
अनूपपुर:- जिले के भालूमाड़ा मे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भर्राटोला सकोला मे आम के बगीचे के पास खुले मैदान पर कुछ लोग तास पत्तो मे रूपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना की तस्दीक पर घेरा बंदी कर रेड किया तो आरोपीगण रोहित दास चौधरी पिता रामसेवक चौधरी उम्र 45 साल निवासी भर्रा टोला बदरा, रवि कुमार भैना पिता मंगल भैना उम्र 35 साल निवासी सकोला, लालजी साहू पिता स्व. गोपाल साहू उम्र 56 साल निवासी श्रमिक नगर कोतमा, सुनील डोमार पिता तल्लू डोमार उम्र 28 साल निवासी श्रमिक नगर कोतमा ज्ञान प्रसाद चौधरी पिता रामलाल चौधरी उम्र 34 साल निवासी पकरिहा नवा टोला कोतमा, दिलीप चौधरी पिता कमलेश चौधरी उम्र 24 साल निवासी बुढानपुर थाना कोतमा के तास पत्तो मे रूपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेलते मिले जिन्हे पकड़ा जाकर उनके कब्जे से तास के 52 पत्ते तथा फड एंव पास से कुल नगदी 6600 रूपये एंव घटना स्थल से आरोपीगणो के उक्त मोटरसाईकल वाहन क्र. CG10AN3183 काले रंग की फैशन प्रो मोटरसाईकल वाहन क्र MP-18-E- 1579 टीव्ही एस विकटर नीले रंग की मोटरसाईकल वाहन क्र.mp-18-9516 रेड ब्लैक पैशन प्लस, मोटरसाईकल वाहन क्र, MP - 18-M-9662 हीरो होन्डा सुपर स्पलेन्डर पुरानी इस्तेमाली कीमती 1 लाख कुल जप्ती 1,06,600 रूपये जप्त किया गया आरोपीगणो का उक्त कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का दण्डनीय पाये जाने से अपराध क्र. 287/2023 का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
जुआ की रेड कार्यवाही में- पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन एवं एसडीओपी कोतमा कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भालूमाड़ा उप निरी0 सुमित कौशिक के नेतृत्व में सउनि0 विनोद द्विवेदी, सउनि0 प्रभाकर पटेल, प्रआर0 23 बृजेश सिंह, आर0 224 चक्रघर तिवारी, आर0 499 संजय वर्मा, आर0 263 रिषी पासी शामिल रहे ज्ञात हो कि लंबे अरसे से कोतमा बिजुरी आसपास के क्षेत्र में लंबे अरसे से जुए का कारोबार फल-फूल रहा है सुमित कौशिक के इस साहसिक कार्यवाही से जुए के अवैध कारोबार पर रोक लगेगी इसकी संभावना है