पंचायत सचिव को युवक ने दी गला काट देने की धमकी, कोतवाली में हुई शिकायत publicpravakta.com


पंचायत सचिव को युवक ने दी गला काट देने की धमकी, कोतवाली में हुई शिकायत


अनूपपुर :- जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत  भवन परसवार में लाड़ली बहना योजना के तहत स्वीकृत आदेश वितरण किये जाने के साथ ही जिन ग्रामीण महिलाओं का डीबीटी नही हुआ उसके प्रक्रिया पूर्ण कराने के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराते समय अचानक गांव का ही  युवक रमेश यादव वहां पहुंच गया और सचिव नारेन्द्र तिवारी से अभद्र व्यवहार करते हुये सचिव का गला दबाकर जान से मारने तथा गला काट कर बिरासिनी मंदिर में चढ़ा देने की धमकी देने की शिकायत पर कोतवाली अनूपपुर में दर्ज कराई गई। जहां परसवार सचिव ने शिकायत के माध्यम से बताया कि ग्राम पंचायत परसवार में लाड़ली बहना स्वीकृति आदेश के वितरण के समय पंचायत कार्यालय के भवन में अचानक रमेश यादव अचानक पहुंचा और अपशब्दो का प्रयोग करते हुये सचिव का गला दबा दिया। इस दौरान रोजगार सहायक राजाराम पटेल, नत्थू वर्मा, मुन्ना सिंह, श्याम द्विवेदी एवं राजीव सिंह पटवारी भी उपस्थित रहे। सचिव ने बताया कि रमेश यादव द्वारा मेरा गला काट कर बिरासिनी मंदिर में चढ़ा देने की धमकी देते हुये शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget