संघर्ष की रूपरेखा के साथ संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक की बैठक गेवरा में संपन्न publicpravakta.com


संघर्ष की रूपरेखा के साथ संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक की बैठक गेवरा में संपन्न


 गेवरा क्षेत्र के 50 मजदूरों ने बी एम एस एचएमएस सीटू छोड़कर एटक की सदस्यता ग्रहण की


अनूपपुर :-   एसकेएमएस एसईसीएल के केंद्रीय अध्यक्ष कामरेड अजय विश्वकर्मा की अध्यक्षता मे गेवरा क्षेत्र के एटक यूनियन के कार्यालय में एसकेएमएस के केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई बालासोर रेलवे दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के प्रति एवं कामरेड एपी राव सुप्रसिद्ध रेलवे के ट्रेड यूनियन नेता जो कामरेड बी धर्मा राव के पिताजी थे उनके प्रति भी शोक संवेदना व्यक्त की गई कामरेड हरिद्वार सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में जेबीसीसीआई 11 मे एटक की भूमिका के साथ ही विस्तार से सारी परिस्थितियों का उल्लेख किया और यह भी कहा कि अगर 20 मई को समझौता नहीं होता तो शायद लंबे समय के लिए जेबीसीसीआई 11 आगे बढ़ गया होता कुछ यूनियन नेताओं के सूझबूझ एवं कोल इंडिया चेयरमैन का झुकाव एवं मजदूरों का दबाव ऐसी परिस्थिति पैदा की 11 वां वेतन समझौता संपन्न हो गया यह बात जरूर है कि कुछ यूनियन एवं कुछ नेता रोटी सेकना चाहते थे उनको मौका नहीं मिला हमें गर्व है एकमात्र एटक यूनियन ही कोल इंडिया में मौजूद है जिसने एनसीडब्ल्यूए_1से एनसीडब्ल्यूए -11 सभी समझौते पेपर पर हस्ताक्षर किया है और इसीलिए एटक एक जिम्मेदार श्रम संगठन है जहां तक समझौते के विस्तृत विवरण का सवाल है अब तक का वह सबसे बेहतर समझौता है यह मजदूरों के संघर्षों की जीत है कामरेड हरिद्वार सिंह ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश खतरे में है संविधान खतरे में है गंगा जमुनी संस्कृति सकते में है ऐसा खतरनाक राजनीत विगत 100 वर्षों के इतिहास में भारत में कभी देखा और सुना नहीं गया था मजदूर वर्ग राष्ट्र के राजनीति से अपने आपको वंचित नहीं रख सकता है आग लगेगी तो बस्ती में किसी का घर भी नहीं बचेगा सवाल चार श्रम कानूनों के खात्मा का मात्र नहीं है ,बेरोजगारी का सवाल केवल नहीं है  ,महंगाई का सवाल मात्र नहीं है ,काला धन लाने के नाम पर बड़े नेताओं के झूठ बोलने का सवाल नहीं है ,सवाल यह भी है कि संविधान में दी गई अधिकार नागरिक वंचित किए जा रहे हैं यह एक सुखद संयोग है सुप्रीम कोर्ट ने जनहित में मोर्चा संभाल लिया है अन्यथा मौजूदा सरकार क्रूरता की हद पार कर ली होती 28 मई 2023 को भारत के इतिहास का काला दिन था जब शहीदों के इतिहास को विलोपित करने की कोशिश की गई आदिवासी राष्ट्रपति महामहिम द्रोपति मुर्मू को उनके अधिकार से वंचित कर दिया गया दलित और आदिवासी कथित वर्ण व्यवस्था के बाहर हैं इसीलिए जानबूझकर संसद भवन के भूमि पूजन शिलान्यास एवं उद्घाटन से पूर्व राष्ट्रपति एवं वर्तमान राष्ट्रपति को वंचित रखा गया क्योंकि अगर ऐसा होता तो संसद भवन को गंगाजल से धोना पड़ता देश की 20 राजनीतिक पार्टियों ने गुहार लगाई महामहिम राष्ट्रपति की गरिमा बचाए रखने की कहां हम ऊंच-नीच भेदभाव मिटाकर समतामूलक समाज की कल्पना कर रहे थे और आज कहां हैं हम यह बहुत गंभीर चिंतन का विषय है कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा भारत के 10 ट्रेड यूनियनों ने मिल करके तमाम जनविरोधी सरकार के फैसले के खिलाफ 9  अगस्त 2023 को महापड़ाव के  सभा में घोषणा करनी है *भाजपा गद्दी छोड़ो* कोयला मजदूरों को भी बड़ी संख्या में आम जनता को शामिल कर सरकार को ललकार ने का काम करना है कामरेड हरिद्वार सिंह  ने कहा जुलाई माह में सदस्यता सत्यापन की तैयारी जोर शोर से करनी है एक प्रश्न के उत्तर में हरिद्वार सिंह ने कहा यदि जून महीने की सैलरी 11 वीं वेतन समझौता के अनुरूप बढ़ाकर जुलाई में नहीं दिया जाता है एटक आंदोलन पर चला जाएगा फरवरी 2024 में एसकेएमएस का सम्मेलन किया जाएगा इसके पूर्व समस्त क्षेत्रों का सम्मेलन हो जाना चाहिए बीएमएस एचएमएस सी टू श्रम संगठन से अलग होकर 50 लोगों ने गेवरा में एटक की सदस्यता ग्रहण की उनको बधाई चिरमिरी क्षेत्र में 60 मजदूर जोहिला में विंध्य में  100 से अधिक मजदूरों ने एटक की सदस्यता ग्रहण की है एसईसीएल के सोहागपुर  से लेकर कुसमुंडा दीपिका विश्रामपुर सभी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मजदूर एटक के साथ जुड़ रहे हैं यह एटक के कार्यकर्ताओं के द्वारा आपसी तालमेल के साथ मजदूरों के समस्याओं के निरंतर समाधान करने की दिशा में किए गए परिश्रम का परिणाम है और इसीलिए 103 वर्षों में अनुशासन का कहीं उदाहरण देखने को मिलता है एटक श्रम संगठन के अंदर है कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा कि *30 जून के पूर्व एसईसीएल के सभी क्षेत्रों में मजदूरों के ज्वलंत सवालों को लेकर प्रभावशाली प्रदर्शन हर हाल में किया* जाना चाहिए यह भी तय किया गया कि अगस्त के आखिरी सप्ताह में गेवरा क्षेत्र में एवं सितंबर के प्रथम सप्ताह में बिश्रामपुर क्षेत्र में ट्रेड यूनियन क्लास 40 साल से कम कार्यकर्ताओं के लगाए जाएंगे केंद्रीय अध्यक्ष कामरेड अजय विश्वकर्मा मैं कार्यकारिणी के निर्णय से समस्त क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए मीटिंग को समाप्त किया कामरेड दीपक उपाध्याय कामरेड एलपी अघरिया एवं कामरेड अरुण सिंह के नेतृत्व में बैठक के शानदार व्यवस्था की गई थी कार्यकारिणी ने गेवरा क्षेत्र के प्रति आभार व्यक्त किया

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget