प्रगतिशील लेखक संघ, कोतमा इकाई की मासिक गोष्ठी की गई आयोजित
( संतोष चौरसिया )
जमुना कोतमा :- सर्वप्रथम परसाई जी पर आयोजित सेमीनार पर चर्चा हुई। सचिव यासीन खान ने प्रस्ताव रखा कि सेमीनार का आयोजन स्थानीय शा.महाराजा मार्तण्ड महाविद्यालय एवं प्रलेस के संयुक्त तत्वावधान में रखा जाए जिसमें छात्र-छात्राओं को भी शामिल होने का अवसर प्राप्त हो सके और नये लोग प्रलेस से जुड़ सकें। इसके लिए देवेश प्रताप सिंह गहरवार, यासीन खान, कैलाश पाटकर को कालेज में जाकर सम्पर्क करने की जिम्मेवारी सौंपी गई
राष्ट्रीय सम्मेलन हेतु इकाई के योगदान पर कैलाश पाटकर ने राय दी कि इकाई का विस्तार ज्यादा है नहीं जिससे अधिक सहयोग सम्भव नहीं हो पाएगा अत: सदस्यगण अपनी स्वेच्छा से रकम इकट्ठा कर प्रदेश इकाई को भेज दें
अंत में उपस्थित सदस्यों यासीन खान, मो.सफी, दादा शिवकुमार सिंह, अनुराधा गहरवार तथा कैलाश पाटकर ने अपनी एक-एक रचनाओं का पाठ किया