मूल्यांकन से अधिक राशि आहरण करने के प्रकरण में भाद सचिव को जेल
अनूपपुर :- जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रेउंदा के तत्कालीन सचिव वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत भाद श्री लल्लूराम केवट को प्राथमिक शाला बाउण्ड्रीवाल प्रशासकीय स्वीकृति 47 हजार के विरूद्ध कार्य कराया जाकर भुगतान की राशि 93 हजार दर्शाया गया है। मूल्यांकन से अधिक राषि 46 हजार 96 आहरित किए जाने पर अपर कलेक्टर (विकास) एवं विहित अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय सिंह ओहरिया ने 27.06.2023 को मामले की समक्ष में सुनवाई करते हुए मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 की उपधारा 2 जा.फौ. के तहत अनावेदक को वसूली राशि जमा नही करने पर प्रकरण में सिविल कारागार भेजने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने जिला जेल के जेलर को जेल वारंट भेजते हुए अनावेदक को अपनी अभिरक्षा में रखने तथा पेशी तारीख 11 जुलाई 2023 को अनावेदक को कार्यालय जिला पंचायत में हाजिर कराने के निर्देश दिए हैं।