नरेश पंजवानी का असमय मृत्यु से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूर्णनीय क्षति है - जुगुल राठौर
अनूपपुर/ जैतहरी :- 21 जून 2023 को पत्रकार नरेश पंजवानी के निधन का खबर सुनकर पूरा क्षेत्र मैं मातम का माहौल है । लोग सोच सोच कर हैरान एवं परेशान है कि अचानक यह सब हो कैसे गया ।
नरेश पंजवानी जी का पत्रकारिता के क्षेत्र में अमिट योगदान है । उनकी खबर मैं हमेशा निर्भीकता, निष्पक्षता की झलक मिलती थी । अपने कलम से हमेशा शोषित पीड़ित जनता की आवाज को प्राथमिकता में लिया करते थे ।विगत दिवस संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष जुगुल किशोर राठौर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर परिवार को असीम दुख सहने का ढाढस बंधाया एवं ईश्वर से प्रार्थना किया कि इस दुख की घड़ी में परिवार को सहने की साहस प्रदान करें। उन्होंने कहा कि नरेश पंजवानी के कलम की ताकत को क्षेत्र की जनता हमेशा याद रखेगी ।