युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
अनूपपुर/जैतहरी :- अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम निगौरा पपरोड़ी मार्ग में लगभग 27 वर्षीय चरण सिंह बागी पिता स्व.नानु सिंह बागी निवासी जिला कोरिया छतीसगढ़ ने घरेलू रंजिस में आकर ससुराल निगौरा में पेड़ में फांसी लगा लिया , जिसकी सूचना स्थानीय व परिजनों द्वारा डॉयल 100 को दी गई तत्पश्चात घटना स्थल पर डॉयल 100 में पदस्थ विजय सिंह श्याम थाना जैतहरी में पदस्थ एस आई जे.पी. लकड़ा आरक्षक शैलेन्द्र भट्ट व पायलट अशोक सिंह राठौर ने मौके पर पहुचकर पंचनामा बनाते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच जा रही हैं।