सद्गुरु कबीर एकता मंच पुष्पराजगढ़ के तत्वाधान में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया कबीर प्रगट़ोत्सव का आयोजन publicpravakta.com


सद्गुरु कबीर एकता मंच पुष्पराजगढ़ के तत्वाधान में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया कबीर प्रगट़ोत्सव का आयोजन    


 राजेन्द्र ग्राम :-  खेल मैदान में आयोजित हुई बैठक में महिलाएं बच्चे जवान बुजुर्ग महिला सभी महानुभावों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।सर्व प्रथम सद्गुरु कबीर साहेब की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित गई। पश्चात शोभा यात्रा निकाली गई सुसज्जित रथ पर सद्गुरु कबीर साहेब की प्रतिमा स्थापित कर साहेब के भजनो की ध्वनि और बैन्डबाजे के साथ कलश यात्रा में शामिल महिलाओं की कतार एवं (श्वेत निशान) झन्डे लेकर चल रहे बीर भक्त कबीर साहेब के जयकारे एवं पड़ावों की गड़गड़ाहट से पूरा जनमानस हर्षित हो रहा था। राजेन्द्र ग्राम में मुख्य मार्ग से होते हुए बाजार से विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः वापस खेल मैदान में एक सभा के रुप में परिवर्तित हो गया। कार्यक्रम में शामिल पूरे क्षेत्र से पधारे संत महंत समस्त कबीर धर्म प्रेमी बच्चे जवान बुजुर्ग महिलाओं सभी की उपस्थिति में सद्गुरु कबीर साहेब जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। सभी आगंतुक महानुभावों संतों महन्तो का स्वागत किया गया एवं उपस्थिति महानुभावों वक्ताओं द्वारा जयंती समारोह पर अपने बिचार ब्यक्त किए गए  बिदित हो कि उक्त कार्य क्रम को सफल बनाने में एड.रामेश्वरजी चन्द्रा सी. आर. रविदास से.नि.शि.देवरी एड.विवेक कुमार कन्नौजिया राजकुमार कन्नौजिया राजेन्द्र ग्राम मुकेश कुमार जी एवं पूरे क्षेत्र के कबीर पंथी भाइयों ने अपने अनमोल सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महंत हीरादास जी महंत रंजीत साहेब दीवान बीरबलदास दीवान कोसादास  जिलापंचायत सदस्या श्री मती भुवनेश्वरी जी (सभापति निर्माण समिति) प्राचार्य श्री धुर्वे जी, पूर्व बी.एम. ओ.श्री चौरसिया जी एवं पूरे पुष्पराजगढ़ क्षेत्र से कबीर धर्म प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अपने उद्बोधन महंत हीरादास जी महंत रंजीत साहेब डॉ चौरसिया एवं अन्य बहुत से महानुभावों ने अपने बिचार ब्यक्त किए। कार्यक्रम का सफल संचालन एड.चन्द्रा एवं अध्यक्षता सी.आर. रविदास से.नि.शिक्षक ने की एवं प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्यक्रम में सहयोग देने वालोएवं पूरे क्षेत्र से पधारे बच्चे जवान बुजुर्ग महिलाए एवं समस्त कबीर धर्मप्रेमियों काआभार ब्यक्तकिया गया पश्चात अंत में उपस्थित जनसमूह के समक्ष सत्यपुरुष की आरती उतारी गई। प्रसाद वितरण किया गया एवं कार्यक्रम का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget