दो युवकों को साँप ने काटा ,जिला चिकित्सालय में इलाज जारी publicpravakta.com


दो युवकों को साँप ने काटा ,जिला चिकित्सालय में इलाज जारी 



अनूपपुर  :- 5 जून को जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवाओं को सर्प काटने से गंभीर स्थिति होने पर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है जिनका ड्यूटी डॉक्टर के द्वारा उपचार किया जा रहा है,दोनों युवक खतरे से बाहर बताए गए हैं।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम कांसा निवासी 22 वर्षीय संदीप पिता के केशू चर्मकार जो सोमवार की दोपहर खेत में काम कर रहा था तभी एक साप ने बाएं पैर में घुटने के नीचे डस दिया,वही जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम बलबहरा निवासी 20 वर्षीय युवक सुभाष पिता सुशील राठौर जो घर के पीछे के दरवाजे से सोमवार की दोपहर बाड़ी की ओर निकला रहा तभी दरवाजे के पास  बैठे एक साप ने बाएं पैर के अंगूठे में डस लिया दोनों पीड़ितों को परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती किए जाने पर ड्यूटी डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा है जो खतरे से बाहर होना बताया गया है इस दौरान जानकारी मिलने पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल जिला अस्पताल पहुंचकर सर्पदंश से पीड़ित युवाओं एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली व ड्यूटी डॉक्टर से आवश्यक परामर्श किया।

ज्ञातव्य है कि गर्मी के समय पर अनेकों तरह के सांपों का निकलना प्रारंभ हो गया है जो अपने आहार की तलाश में निरंतर विचरण कर रहे हैं ऐसी परिस्थिति में नागरिकों को चारा-घास,लकड़ी -कंडो के ढेर मे सीधे हाथ न डालने,पैदल चलते समय देख कर चलने,रात्रि समय बगैर टॉर्च या उजाला के ना चलने की सलाह दी गई है साथ ही यदि कहीं सर्पदंश की स्थिति निर्मित होती है तो पीड़ित व्यक्ति को किसी भी संसाधन से तत्काल नजदीकी शासकीय अस्पतालों में लाकर भर्ती कराकर उपचार कराए जाने की श्री अग्रवाल द्वारा अपील की है।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget