शिकार के लिए लगाए करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत publicpravakta.com


शिकार के लिए लगाए करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत


अनूपपुर :- जिला मुख्यालय से लगभग 25 कि,मी,दूर स्थित ग्राम औढेरा में गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि अज्ञात शिकारियों द्वारा जंगली जानवर के शिकार के उद्देश्य गांव के पास जी,आई,तार फैलाकर लगाए गए करंट से एक भैंस की मौत हो गई घटना की जानकारी पर वन विभाग एवं ग्रामीणों ने मौके पर परीक्षण किया किंतु इसके पूर्व शिकारियों द्वारा तार एवं खूंटी को उखाड़ कर भाग गए जिनकी तलाश की जा रही है।


घटना के संबंध में ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार औढेरा गांव के गहिरा कुंडा नामक स्थान जो गाव के समीप है मे शुक्रवार की सुबह पशुपालक अशोक यादव पिता बुद्धा यादव की लगभग 10 वर्ष उम्र की भैंस जो गुरुवार की रात गांव के पीछे चल रही थी मृत स्थिति में मिलने पर पशु मालिक एवं ग्रामीणों के बताए जाने पर किरर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा इस दौरान पाया गया कि मृत भैंस के मुंह के पास में चोट दिखा वही मुंह से खून निकल कर जमा हुआ रहा घटनास्थल के पास से एक जी,आई,तार का टुकड़ा एवं जगह-जगह खूंटी गाड़ने का स्थान दिखे जिससे स्पष्ट हो सका की भैंस की मृत्यु अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वन क्षेत्र से लगे स्थल पर जंगली जानवरों के शिकार के उद्देश्य से खूंटी गाड़ कर जी,आई,तार फैलाते हुए गांव से गई बिजली लाइन से करंट फैलाया गया रहा होगा जिसमें रात में चरते समय अचानक करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई इस दौरान वन विभाग एवं सरपंच के द्वारा पशु मालिक को घटना की सूचना थाना में देने की सलाह देते हुए वन विभाग का अमला शिकारियों की तलाश में जुटा हुआ है।

ज्ञातव्य है कि वन परिक्षेत्र अनूपपुर के किरर बीट अंतर्गत किरर,औढेरा अकुला,सजहा आदि गांव सघन वन से जुड़े हुए हैं इन क्षेत्रों में विभिन्न तरह के जंगली जानवर निरंतर विचरण करते हैं जिस कारण शिकारी प्रवृत्ति के कुछ शिकारियों द्वारा जंगली जानवरों के शिकार के उद्देश्य बांस की खूंटी गाड़ कर जी,आई,तार फसाकर करेंट फैलाकर शिकार करने का प्रयास करते हैं विगत वर्षों में भी अनेकों बार शिकार की शिकायतें प्राप्त होने पर वन विभाग द्वारा कार्यवाही की जा चुकी है निरंतर गस्त एवं निर्देशों के बाद भी जंगली जानवर के शिकारी सक्रियता बनाए हुए हैं जिसे रोकने के लिए वन एवं पुलिस विभाग को शक्ति से कार्यवाही करने की जरूरत है।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget