मातृभाषा आधारित बहुभाषीय शिक्षा का प्रशिक्षण एनईजी फायर संस्था एवं राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा आयोजित
अनूपपुर :- मातृभाषा आधारित बहुभाषीय शिक्षा, शिक्षण प्रशिक्षण जैतहरी विकास खंड के कक्षा 1और 2 पढ़ाने वाले सभी 296 शिक्षको का का होना हैं जिसका प्रथम चरण 29 मई से 01 जून तक हुआ जिसमें पोड़ी, जैतहरी, वेंकटनगर, चोलना संकूल के 84 शिक्षको का प्रशिक्षण डाइट अनुपपुर में संपन्न हुआ। एवं द्वितीय चरण प्रशिक्षण में 88 शिक्षको की सहभागिता हैं इस चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण में शिक्षको ने मातृभाषा से जोड़कर द्वितीय भाषा हिंदी भाषा तक पहुंचाने की पद्धतियों और चरणों पर समझ बनाई मातृभाषा के इस प्रशिक्षण में शिक्षको ने आदिवासी बच्चो के परिवेश से संस्कृति से जुड़े हुए कहानी, गीत कविताओं के माध्यम से बच्चो का शिक्षण कार्य रुचिकर करने संबधी पद्धतियों पर समझ बनाई हैं शिक्षको ने इन चार दिवसीय प्रशिक्षण में सहभागिता देकर प्रशिक्षण में रुचिकर शिक्षण कार्य सीखा हैं । शिक्षको द्वारा कहा गया यह प्रशिक्षण पहली बार हमने लिया हैं बच्चो के साथ कार्य करने में हमे सहयोग प्राप्त होगा बच्चो की शिक्षा में लाभदायक होगा एवं बच्चे अपनी मातृभाषा में आसानी से वा जल्दी सीख पाएंगे।
प्रशिक्षकों द्वारा शिक्षको को मातृभाषा आधारित बहुभाषीय शिक्षा का महत्व शिक्षको को बताया गया एवं प्रथम चरण के प्रशिक्षण में सभी शिक्षको का धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रषिक्षण के तृतीय दिवस में राज्य शिक्षा केंद्र से नियंत्रक श्री बुंदेला सर एवं अनूपपुर से प्रशिक्षण प्रभारी संतोष तिवारी जी की उपस्थिति रही एनईजी फायर संस्था से प्रशिक्षक ज्योति चंदेल, विनेश मेश्राम द्वारा प्रषिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में संस्था सदस्य दिनेश मदरोसिया कपिल शुक्ला, मधु साहू, मो इशहाक, राखी पटेल उपस्थित रहें। विदित हो कि जो शिक्षक पहले चरण में अनुपस्थित रहे उनको दूसरे चरण में उपस्थित होने के लिए कहा गया और सभी शिक्षकों कि सहभागिता रहीं