लगातार मिल रही शिकायतों के बाद महिला उपनिरीक्षक लाइन अटैच publicpravakta.com


लगातार मिल रही शिकायतों के बाद महिला उपनिरीक्षक लाइन अटैच


अनूपपुर :-  कोतवाली अनूपपुर में पदस्थ महिला उपनिरीक्षक अनुराधा परस्ते को 12 जून की देर शाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के द्वारा लाइन अटैच कर दिया गया। बीते दो दिनों में महिला उपनिरीक्षक के विरुद्ध 2 शिकायतें हुई थी। 11 जून को अश्लील तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले युवक के विरुद्ध कार्रवाई में 1 सप्ताह का समय लगा दिया गया था। पूरे मामले की जांच महिला उप निरीक्षक द्वारा की जा रही थी, पीड़िता के बयान और साक्ष्य के बावजूद आरोपी युवक पर प्रकरण दर्ज नहीं किया गया था । जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से की थी। वहीं दूसरे मामले में दुष्कर्म के आरोपी सेना के जवान ने शिकायत की थी कि इस मामले में उसके बहनोई जोकि आर्मी में पदस्थ है उसे सहआरोपी बनाने की धमकी देकर एक लाख रुपए की मांग की जा रही है। 25 हजार रुपए अप्रैल महीने में दे भी दिए गए थे शेष रूपयो के लिए अलग-अलग माध्यम से दबाव डाला जा रहा है। दोनों ही शिकायतों के मामले की जानकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर को भी दी गई थी, जिनके द्वारा इस मामले में कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया था। 12 जून की देर शाम प्रभारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के द्वारा उपनिरीक्षक को कोतवाली से हटाते हुए लाइन अटैच कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget