बहु ने सास पर कुदाल से किया हमला , घायल सास अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर : - जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरसी में गुरुवार की शाम बहू ने परिवारिक विवाद पर सास पर जानलेवा हमला करते हुए घायल कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस को ने सास को जैतहरी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है । जहाँ घायल का इलाज जारी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार थाना जैतहरी के ग्राम गोरसी में गुरूवार की शाम बहू पार्वती राठौर पति मुन्ना राठौर अपने पुराने घर जहां सास रहती थी वहां धान लेने गई थी वहां 75 वर्षीय सास लीलाबाई राठौर पूजा कर रहीं थी इसी बीच बहू ने सास से विवाद करने लगी और गुस्से में आकर पास रखी कुदाल से हमला करते हुए लहूलुहान कर दिया। आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल लीलाबाई राठौर को जैतहरी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जहाँ घायल महिला का इलाज जारी हैं।