शुभम का नवोदय में हुआ चयन
अनूपपुर/अमलाई :- नवोदय विद्यालय द्वारा बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें सर्व सुविधा युक्त उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने नवोदय विद्यालय द्वारा प्रति वर्ष प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती हैं। जिसमें इस वर्ष भी नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई गई थी जिसका परिणाम विगत दिवस आ चुका है। जिसमें जिले के कई प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित की है। जिसमें अनूपपुर जिले के गवर्नमेंट मिडिल स्कूल देवरी के होनहार छात्र शुभम सेन ने नवोदय विद्यालय की परीक्षा में सफलता अर्जित की है। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक और अपने माता-पिता को दिया है। छात्र शुभम का कहना है कि वह बड़े होकर एक अच्छा करियर बनना चाहते हैं। छात्र की इस सफलता पर उनके माता-पिता, रिश्तेदारों और इष्ट मित्रों ने बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।