कागजी वृक्षारोपण के नाम पर लोकनिधि का व्यय देशहित के विरुद्ध : श्रीधर शर्मा आख़िर कहां गए एस ई सी एल द्वारा रोपित किए गए तीन करोड़ पौधे ? Publicpravakta.com


कागजी वृक्षारोपण के नाम पर लोकनिधि का व्यय देशहित के विरुद्ध : श्रीधर शर्मा


आख़िर कहां गए एस ई सी एल द्वारा रोपित किए गए तीन करोड़ पौधे ?


कागजी वृक्षारोपण कर किए गए भ्रष्टाचार आगामी भविष्य के लिए होगा घातक


अमरकंटक :- अनूपपुर जिले की धर्म नगरी से जब कोई आवाज़ उठती है तो उस आवाज़ का जनता की आवाज़ होना लाज़िमी है। पर्यावरण दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्रीधर शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर आवाज़ बुलंद करते हुए वृक्षारोपण के नाम पर किए गए भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम छेड़ दी है। श्री शर्मा ने एस ई सी एल बिलासपुर छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष, सह प्रबंध निदेशक डॉ प्रेम सागर मिश्रा को पत्राचार कर जानकारी मांगी है कि एस ई सी एल के द्वारा तीन करोड़ पौधों के रोपण करने का कथन किया गया है, तो आख़िर आपके द्वारा रोपित किए गए ये तीन करोड़ पौधे कहां रोपित किए गए हैं? श्री शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि कागजी वृक्षारोपण कर लोक निधि का इस प्रकार से व्यय किया जाना राष्ट्रहित के विरुद्ध है। श्री शर्मा ने एस ई सी एल पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि आपके द्वारा जंगलों को नुकसान पहुंचा कर केवल अपने उत्पादन पर जोर दिया जाता रहा है और पर्यावरण को लेकर सदैव लापरवाही बरती गई है। पर्यावरण संरक्षण को लेकर आने वाली निधियों इस प्रकार से दुरुपयोग बंद होना चाहिए। जिस प्रकार से एस ई सी एल ने पर्यावरण को क्षति पहुंचाई है, वो अक्षम्य है। श्री शर्मा ने अध्यक्ष, सह प्रबंध निदेशक एस ई सी एल बिलासपुर, छत्तीसगढ़ को पत्र लिखकर जॉच कराए जाने और जॉच उपरांत इसकी विधिवत जानकारी की मांग की है। श्री शर्मा ने कहा कि यदि इसी प्रकार से हम पर्यावरण के प्रति लापरवाह रहे, तो वो दिन दूर नहीं, जब हमें सांस लेने के लिए प्राणवायु के लिए सिलिंडर की आवश्यकता होगी और समूचे धरातल पर त्राहि त्राहि की स्थिति उत्पन्न होगी।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget