जमीनी सो रही युवती की सर्पदंश से उपचार दौरान मौत
अनूपपुर :- जिले के चचाई थाना अंतर्गत ग्राम तुम्मीवर में सोमवार की सुबह घर पर जमीन में सो रही 22 वर्षीय युवती को जहरीले सर्प ने डस दिया जिसकी जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार दौरान मौत हो जाने पर डॉक्टर की सूचना अनुसार अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है वही परिजनों द्वारा काटने के बाद घर में छिपे करत प्रजाति के जहरीले सांप को मार दिया है।
विवरण में मिली जानकारी के अनुसार चचाई थाना अंतर्गत ग्राम तुम्बीवर में 22 वर्षीय युवती राजवती पिता राधे बैगा जो रविवार की रात खाना-पीना खाने बाद अपनी मां गल्लू बाई के साथ घर के अंदर जमीन में सो ही रही थी तभी सोमवार की सुबह 4 बजे के लगभग अत्यंत जहरीले करैत प्रजाति के सांप ने दाएं पैर में घुटने के नीचे डसते हुए राजवती की मां गल्लू बाई की ओर गया राजवती एवं उसकी मां के हो-हल्ला करने पर पिता राधे बैगा ने बिजली ना होने पर टॉर्च से देखा तो लगभग 3 फीट लंबा करैत सांप घर के कमरे में कोने में रहा जिसे परिजनों द्वारा मार दिया गया वही सर्पदंश से गंभीर रूप से पीड़ित युवती को परिजनों द्वारा मोटरसाइकिल से सोमवार की सुबह 8 बजे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनुपपुर लाकर भर्ती कराया जहां उपचार दौरान युवती की मृत्यु हो जाने पर ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा कर पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा इस दौरान शव वाहन से शव को उसके गांव तक भेजा गया तथा पुलिस द्वारा युवती के पिता एवं परिजनों के बयान लेते हुए संबंधित थाने को घटना की सूचना दी ।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर