सोन नदी में डूबे युवक के शव को रेस्क्यू दल ने किया बरामद
अनूपपुर :- विगत शुक्रवार की दोपहर 11 बजे के लगभग जैतहरी थाना के अन्तर्गत ग्राम रोहिलाकछार के पास सोननदी में मछली मारने गये दो युवक नांव पलटने से डूब गए थे जिसमें एक व्यक्ति बालाराम तैरकर बाहर निकल आया और एक व्यक्ति डूब गया जिसकी सूचना जैतहरी थाना से दिए जाने पर डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेण्ट के निर्देश पर एस,डी,ई,आर,एफ,एवं होमगार्ड अनूपपुर की रेस्क्यू टीम द्वारा शुक्रवार की साम एवं शनिवार की सुबह सोननदी के पानी में खोजबीन कर कार्य किया गया खोजबीन दौरान शुक्रवार को 10.30 बजे सोननदी के अंदर कचड़े में फंसे युवक सूरज के शव को निकाल कर जैतहरी पुलिस के सुपुर्द किया गया इस कार्य में अनुज कुमार,भूपेंद्र सिंह,संजय सिह,रामपाल,ईश्वर सिंह ,नरेन्द्र सिंह,गोरे लाल,जितेंद्र के साथ जैतहरी थाना का स्टाफ,ग्राम पंचायत क्योटार के सरपंच, पटवारी संजय मिश्रा गांव के जागरूक नागरिक एवं पंच प्रेमलाल यादव एवं ग्रामीणों के सहयोग से यह कार्य में सफलता मिल सकी ।
ज्ञातव्य है कि शुक्रवार की दोपहर 11 बजे के लगभग उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम छादा के दो युवक बालकराम पिता रामरतन वर्मा 45 वर्ष एवं सूरज पिता दादूराम वर्मन 30 वर्ष अनूपपुर के एक मुस्लिम मछली ठेकेदार के कहने पर जैतहरी थानांतर्गत ग्राम रोहिलाकछार के समीप स्थित सोननदी में नाव से मछली मारने के गए रहे इसी दौरान अचानक अनियंत्रित होने पर नाव पलट गई जिससे 30 वर्षीय सूरज वर्मन डूब गया वही बालकराम वर्मन ने तैर कर नदी के किनारे आकर अपनी जान बचाई व घटना की जानकारी ग्रामीणों को दिए जाने पर ग्राम के सरपंच,पंच,पटवारी,सचिव सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी थाना जैतहरी एवं आपदा प्रबंधन होमगार्ड अनूपपुर को दी थी शुक्रवार की दोपहर से रेस्क्यू दल द्वारा सोननदी में बने बैराज के पीछे रोहिलाकछार गांव के पास गहरे पानी में रेस्क्यू का काम चालू किया लेकिन दोपहर बाद अत्याधिक वर्षा एवं आंधी-तूफान के कारण रेस्क्यू का काम रोकना पड़ा जिसे शनिवार की सुबह फिर से रेस्क्यू काम प्रारंभ कर खोजबीन के दौरान लापता 30 वर्षीय युवक सूरज बर्मन का शव सोननदी के बीच झाड़-झंकार एवं कचड़े मे फसा था को बरामद कर जैतहरी पुलिस के हवाले किए जाने पर पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा कर पी,एम,हेतु जैतहरी अस्पताल भेजा।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर