राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एटक कामरेड हरिद्वार सिंह का सी सेक्टर कॉलोनी में फूल माला गाजे-बाजे के साथ किया गया स्वागत publicpravakta.com


राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एटक कामरेड हरिद्वार सिंह का सी सेक्टर कॉलोनी में फूल माला गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया


अनूपपुर :- गत दिनांक  को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एटक एवं मध्य प्रदेश के अध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह जमुना कोतमा क्षेत्र मैं अपने स्वागत समारोह से राजनगर तरफ आ रहे थे तभी 20 गाड़ियों के काफिले के साथ हसदेव क्षेत्र के एटक के कार्यकर्ताओं ने बेलिया फाटक पर उनकी अगवानी की और 10 किलोमीटर तक काफिले के साथ राजनगर भगत सिंह चौक चौक पर स्थित  एटक कार्यालय में  क्षेत्रीय समिति के द्वारा उनका माला साल श्रीफल से स्वागत किया गया कामरेड महेश यादव एवं कामरेड अतुल गुप्ता बैकुंठपुर कामरेड कन्हैया सिंह कामरेड विजय सिंह कामरेड बृजभूषण सिंह कामरेड संजय सिंह कामरेड नवीन खान कामरेड नुरुल हुसैन कामरेड अंजली श्रीवास्तव कामरेड लीला बांधव कामरेड जयंतीभाई कामरेड उर्मिला पाव आदि ने अपने अपने तरीके से कामरेड हरिद्वार सिंह का भावभीनी स्वागत किया तदुपरांत कामरेड हरिद्वार सिंह ने क्यूबा यात्रा एवं जेबीसीसीआई 11 के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला 2 घंटे की सभा के बाद कामरेड हरिद्वार सिंह अपने निवास सी सेक्टर की तरफ बढ़े जहां भारी संख्या में एटक के कार्यकर्ता आम जनता एवं महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ चंदन तिलक लगाकर आरती उतार कर स्वागत किया बच्चियों ने कामरेड हरिद्वार सिंह के ऊपर फूल बरसाए इससे पता चलता है कामरेड हरिद्वार सिंह की आम जनता एवं मजदूरों में कितनी लोकप्रियता है बात यही  खत्म नहीं हुई रैली की शक्ल में उनके घर तक सभी लोग छोड़ने गए अपने उद्बोधन में कामरेड हरिद्वार सिंह ने आमजन को संबोधित करते हुए कहां के सभी के प्रति अच्छी भावना रखिए और मंजिल तक पहुंचने के लिए कोशिश करिए कामयाबी जरूर मिलेगी जगजाहिर है राजनगर ओपन कास्ट खदान 3 साल तक एसईसीएल के गलत फैसले के कारण बंद कर दिया गया था तकनीकी सबूत एवं कोयला है कामरेड हरिद्वार सिंह ने साबित करने में कामयाबी हासिल किया आज 3 साल बाद राजनगर ओपन कास्ट खदान प्रारंभ हो गया आज 15 सौ से 2000 टन प्रतिदिन कोयले का उत्पादन हो रहा है इस अभूतपूर्व अविश्वसनीय घटना ने आम मजदूरों एवं रहवासियों के दिल में कामरेड हरिद्वार सिंह के प्रति और गहरी आस्था को कायम किया है क्यूबा यात्रा के बारे में एवं जेबीसीसीआई 11 के बारे में भी मजदूरों से चर्चा उन्होंने किया उन्होंने कहा क्यूबा में गैर बराबरी समाज को साफ देखा जा सकता है और जेबीसीसीआई बे एटा की बहुत बड़ी भूमिका है कामरेड नवीन खान कामरेड शिवेंद्र सिंह कामरेड रमेश सिंह कामरेड रमेश पटेल अफजल खान कामरेड शत्रुघन सिंह रवि शंकर सिंह आदि के नेतृत्व में सैकड़ों लोग मौजूद थे कामरेड हरिद्वार सिंह के कर्मभूमि पर आम जनता के बीच उनसे जुड़ी ही बहादुरी के दर्जनों घटनाक्रमों का मजदूरों एवं उनके परिवार के बीच एक बार फिर से चर्चा उफान पर है इतिहास गवाह है कामरेड हरिद्वार सिंह ने मजदूरों के लिए किसी से भी टकराने में कभी पीछे नहीं रहे और कभी  मुसीबत को हाथ में लेने में एवं प्रबंधन को झुकाने में नफा नुकसान की कभी चिंता नहीं किया यहां तक की पुलिस प्रशासन भी कामरेड हरिद्वार सिंह के नाम का लोहा मानती है आज तक कामरेड हरिद्वार सिंह जी जिस कॉलोनी में रहते हैं उस कॉलोनी में कोई शराब का भट्टी अथवा सट्टा का पति किसी का औकात नहीं हुआ कि काट दे यही वजह है कि अनुशासित कॉलोनी में 500 से ज्यादा मजदूरों के बच्चे इंजीनियर डॉक्टर या उच्च पदों पर पहुंचे सभी लोग मानते है कि इसका श्रेय कामरेड हरिद्वार सिंह के नेतृत्व को देते हैं सभी लोगों ने मुक्त कंठ से कामरेड हरिद्वार सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना कर कार्यक्रम को समाप्त किया वैसे भी शहडोल संभाग में एवं एसईसीएल में कामरेड हरिद्वार सिंह को सर्वाधिक लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget